आधा दर्जन बगीचों से हटाया अतिक्रमण
आधा दर्जन बगीचों से हटाया अतिक्रमणRavi Verma - RE

Indore : आधा दर्जन बगीचों से हटाया अतिक्रमण

इंदौर, मध्यप्रदेश : नगर निगम ने शिकायतों के बाद शुक्रवार को शहर के 6 बाग-बगीचों में किए गए अतिक्रमण हटा दिए। इससे पहले निगम अधिकारियों ने सर्वे कर अतिक्रमणों की सूची बनाई है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। नगर निगम ने शिकायतों के बाद शुक्रवार को शहर के 6 बाग-बगीचों में किए गए अतिक्रमण हटा दिए। इससे पहले निगम अधिकारियों ने सर्वे कर अतिक्रमणों की सूची बनाई है।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के कुछ उद्यानों पर अवैध रूप से कब्जा एवं अतिक्रमण विकास में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। ऐसे चिन्हित उद्यानों में से 6 उद्यानों को आज रिमूवल टीम द्वारा कब्जे से मुक्त कर करने का अभियान प्रारंभ किया गया। इसमें जोन 10 में साकेत नगर उद्यान, रविन्द्रनगर उद्यान, जोन 12 वार्ड 65 अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी मतलानी गार्डन, जोन 14 में सिलीकान सिटी में शिव पार्वती उद्यान, साधु वासवानी नगर उद्यान तथा जोन 1 के वार्ड सात में अंबेडकर नगर गार्डन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगी।

निगमायुक्त के अनुसार शिकायतें मिलने पर शहर के ऐसे उद्यानों जिन पर अवैध रूप से अतिक्रमण है, इनका उद्यान दरोगा से सर्वे करवाकर सूची तैयार करवाई गई है। सर्वे में शहर के 102 उद्यान ऐसे पाए गए जिन पर अवैध रूप से अतिक्रमण था, निगम द्वारा इन उद्यानों को अतिक्रमण से मुक्त करने का निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि जोन 10 अंतर्गत हमीर सिंह द्वारा साकेत नगर उद्यान में अवैध निर्माण किया गया था। इस पर निगम द्वारा पूर्व में सूचना पत्र जारी कर यहां बने 2 कमरे को हटाए गए। जोन 10 अंतर्गत रविन्द्र नगर गायत्री मंदिर के पीछे स्थित उद्यान में अनार बाई व अन्य द्वारा टीनशेड का कमरा व अन्य निर्माण किया था। आपत्ति लेने पर अतिक्रमणकारी नागरिकों से अभद्रता भी करते थे। शिकायत पर इसे भी आज निगम रिमूव्हल टीम ने हटा दिया।

उधर जोन 12 वार्ड 65 के अंतर्गत किशन मतलानी उद्यान पटेल नगर उद्यान में बने अवैध टीनशेड को भी निगम की रिमूव्हल टीम ने हटा दिया। वहीं जोन 14 के शिव पार्वती उद्यान सिलीकान सिटी में स्थित उद्यान में बना अवैध टीन शेड के पर भी रिमूवल किया गया। कार्रवाई में उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, निरीक्षक अंकित बिरथियां, क्षेत्रीय भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।

क्षेत्रीय रहवासियों ने की प्रशंसा

साकेत नगर व रवीन्द्र नगर में उद्यान परिसरों के कब्जे हटाने पर रवीन्द्रनगर रहवासी संघ के पारस जैन व अजय गुप्ता ने कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए, कहा कि निगम स्वच्छता के साथ ही उद्यानों के संधारण व सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए जो कार्रवाई कर रहा है वह सराहनीय है, अब हम सभी रहवासी उद्यानों का उपयोग कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com