इंदौर, मध्यप्रदेश। स्ववित्त संस्थानों में कार्यरत समस्त तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर के मेन गेट पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। सोमवार को कर्मचारियों ने दिनभर कार्य का बहिष्कार किया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी स्ववित्त संस्थान कर्मचारी (गैर शिक्षक) संघ द्वारा उपकुलसचिव स्थापना, को स्थापना विभाग से कार्यमुक्त किए जाने की मांग को समर्थन देने के निर्णय का सोमवार को पहला दिन था। दोपहर को यूनिवर्सिटी प्रशासन के बुलावे पर दोनों संघों के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की लेकिन सहमति नही होने से चर्चा विफल रही। इसके बाद दोनों संघ के पदाधिकारियों द्वारा उपकुलसचिव स्थापना को विभाग से कार्यमुक्त किए जाने तक कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार निरंतर जारी रखने का कहा। इस मुद्दे पर स्ववित्त कर्मचारी संघ व नियमित कर्मचारी संघ, संयुक्त रुप से एक मत हैं और कार्य बहिष्कार आंदोलन का आह्वन कर रहे हैं।
उपकुलसचिव को स्थापना विभाग से हटाने की मांग :
संघ ने उपकुलसचिव को स्थापना विभाग से हटाने की मांग की है। हटाए नहीं जाने पर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के स्ववित्त संस्थानों में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतन भोगी व नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी विगत वर्षों से स्थापना विभाग के अधीन होने वाले कार्यों के पूरा न होने से व्यथित है। जैसे कि समान पद, समान वेतन, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का स्थायीकरण की कार्यवाही, परिनियम 39 अनुसार वांछित शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हताएं प्राप्त कर चुके कर्मचारियों से आवेदन बुलवाना, ग्रेज्युटी प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, गृह भाड़ा भत्ता जारी न होना, नियमित कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन आमंत्रित करना, वेतनवृद्धि व स्थायीकरण के प्रकरण और अन्य कार्य बगैर किसी कारण के अनावश्यक रुप से रोके गए हैं। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ संघ की कई बैठकें हो चुकी है। कर्मचारी हितों के अनेक कार्य, बिना किसी ठोस कारण से उपकुलसचिव (स्थापना) ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी नहीं हो पा रहे हैं। हर बैठक में थोड़ा समय मांग कर बैठक खत्म की जाती रही है और कर्मचारी हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। संघ ने उपलकुसचिव (स्थापना) को हटा जाने की मांग का स्ववित्त कर्मचारी संघ द्वारा नियमित कर्मचारी संघ को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक उपकुलसचिव (स्थापना) के पद से हटाया नहीं जाता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।