डीआरएम का दौरा
डीआरएम का दौराRaj Express

Indore : डीआरएम का दौरा, कहा इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट्स को देंगे गति

इंदौर, मध्यप्रदेश : रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने दो दिन पूर्व पदभार संभालने के बाद शनिवार को उज्जैन व इंदौर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने दो दिन पूर्व पदभार संभालने के बाद शनिवार को उज्जैन व इंदौर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उज्जैन स्टेशन पर उन्होंने यार्ड रिमॉडलिंग प्लान के अलावा अवंतिका कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उतरकर उसके विकास प्लान को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने कहा कि इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्टस को जल्द गति देगे साथ ही यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे। इंदौर के मुख्य स्टेशन पहुंचने पर रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा और स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मकवाना ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

पुष्प गुच्छ भेंटकर डीआरएम का स्वागत किया
पुष्प गुच्छ भेंटकर डीआरएम का स्वागत कियाRaj Express

डीआरएम रजनीश कुमार ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि पदभार संभालने के बाद विभिन्न लंबित प्रोजेक्ट्स का जायजा लेने के लिए ही उनका यह दौरा था। इंदौर से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके लिए बजट भी उपलब्ध हो चुका है। उन पर टेंडर बुलाकर जल्द ही काम शुरू करवाएंगे। डीआरएम ने कहा कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन भी अब इंदौर स्टेशन का ही हिस्सा है। उसके विकास के साथ यात्री सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसका उन्होंने जायजा लिया है। डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रेनों में वेटिंग देखकर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

डॉ. अम्बेडकर नगर महू कोचिंग डिपो भारतीय रेलवे के प्रथम कोचिंग डिपो हैं, जिन्हें हाल में ही सीआईआई ग्रीनको द्वारा सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई है। इस अवार्ड की मंडल रेल प्रबंधक ने सराहना करते हुए कहा कि यह पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल और इंदौर रेलवे परिवार के लिए गर्व की बात है।

मीडियाकर्मियों द्वारा महू से इंदौर होते हुए रतलाम आने जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में अभी भी स्पेशल किराया लगने का मुद्दा उठाने पर डीआरएम रजनीश कुमार का कहना था कि उनके संज्ञान में यह मुद्दा आया है, इसे वह वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com