Indore : बाबा बर्फानी शिवलिंग पिघलने से भक्त मायूस
इंदौर, मध्यप्रदेश। अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रतिवर्ष बाबा बर्फानी के भक्तों में अलग ही उत्साह होता है। दर्शन को बेताब लोग कई दिनों पहले ही रजिस्ट्रेशन करा तैयारियां शुरू कर देते हैं। लेकिन इस बार बाबा के भक्त मायूस हो गए, जब खबर मिली कि अमरनाथ गुफा में शिवलिंग पिघलने से अब दर्शन नहीं हो सकेंगे।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा में बीते 15 दिनों में कई बार रोक लगी। दरअसल पिछले दिनों धाम के कुछ दूर पहले ही बादल भी फट गए थे, जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई और स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगा दी थी। अब गरमी आपदा और भीड़ के कारण बाबा बर्फानी की प्रतिमा पिघल गई। दो महीने चलने वाली यात्रा में अभी 25 दिन बाकी थे। समय से पहले ही बाबा बर्फानी का शिवलिंग पिघलने से आगामी दिनों यात्रा पर जाने वाले यात्री मायूस हो गए। अब कई यात्रियों ने तो देर रात ही टिकट कैंसल करा लिया वहीं कुछ यात्री अन्य देवस्थान पर जाने का मन बना चुके हैं।
परदेशीपुरा निवासी रघुवीर वर्मा के अनुसार वे अपने आठ सदस्यीय दल के साथ 23 जुलाई को रवाना होने वाले थे। इसके लिए मई में ही रिजर्वेशन करा लिया था। बाबा के दर्शन नहीं होने के समाचारों से आघात लगा और उन्होंने रिजर्वेशन कैंसल करा लिया। वहीं विनोद साहू और उनके परिवार मालवा एक्सप्रेस से जाने वाले हैं, वे अब मता वैष्णोदेवी और आसपास के दर्शन करेंगे। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी अपना कार्यक्रम या तो निरस्त कर दिया या उसमें फेरबदल किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।