नाथ बयान मामले को लेकर कई जिलों में सीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांग

इंदौर, मध्यप्रदेश: पूर्व सीएम कमलनाथ का मामला गरमा गया है इसे लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के साथ सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठी है।
कई जिलों में सीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांग
कई जिलों में सीएम के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांगSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ तरफ संकट के माहौल में पूर्व सीएम कमलनाथ का मामला गरमा गया है इसे लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के साथ सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठी है।

इंदौर में शिवराज पर एफआईआर के लिये आवेदन

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के आँकड़े छुपाने एवं अव्यवस्थाओं से लोगों की जान लेने को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आईजी को शिवराज के ख़िलाफ़ शिकायत दी है। साथ ही कहा कि, शिवराज जी, आप अपराधी हैं।

बैतूल में शिवराज पर एफआईआर के लिये आवेदन

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को छिपाने एवं अव्यवस्थाओं से लोगों की जान लेने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा शिवराज पर एफआईआर करने के लिए बैतूल पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को छिपाने एवं अव्यवस्थाओं से लोगों की जान लेने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ने शिवराज पर एफआईआर करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया। शिवराज जी, हत्याएँ करके आँकड़े अपराधी छुपाते हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में बयान देते हुए, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, जो लोग कहते थे कि मेरा भारत महान बनाएँगे, उनके नाकारापन के कारण आज हमारा देश, विश्व भर में बदनाम हो रहा है और हम इस पर दुःख, चिंता व्यक्त करे, सच कहे तो हमको ये देशद्रोही कहेंगे, हम पर FIR करवाएँगे। हमको दबाने का काम करेंगे लेकिन हम झुकने वाले, डरने वाले नहीं हैं। हम सच्चाई जनता को बताते रहेंगे, उनके हक़ की लड़ाई सदैव लड़ते रहेंगे।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कांग्रेसी पहुंचे थाने

इस संबंध में, भोपाल के विश्राम घाट और कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकाॅल से किए गए अंतिम संस्कार को आधार बनाकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और पीसी शर्मा ने एएसपी भदौरिया से तत्काल FIR वापस करने की मांग की है। इस दौरान विधायक एनपी प्रजापति, विधायक आरिफ मसूद और महामंत्री पीसीसी राजीव सिंह भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com