Indore: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Indore: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधीSocial Media

Indore: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी- मेरी इमेज खराब करने में लगी हुई है बीजेपी

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि, बीजेपी मेरी इमेज खराब करने पर करोड़ों खर्च कर रही है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" का 6वां दिन है, राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इंदौर के करीब बरौली में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान इंदौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि, बीजेपी मेरी इमेज खराब करने में लगी हुई है।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी इमेज खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बता दें, आज सुबह इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से चली यात्रा ने वैष्णव कॉलेज में लंच ब्रेक लिया। इसके बाद ये यात्रा आगे बढ़ी। राहुल गांधी के साथ यात्रा में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर लीडर विवेक तन्खा भी शामिल हुए।

8 साल से प्रधानमंत्री, सरकार नहीं, ‘मनी ट्रांसफर स्कीम’ चला रहे हैं।

राहुल गांधी

सरकार गिराने वाले अगर पैसे से खरीदे गए, तो नहीं करना चाहिए भरोसा : राहुल

मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि राज्य में वर्ष 2018 में बनी कमलनाथ सरकार गिराने वाले अगर पैसे से खरीदे गए तो उन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। इंदौर में राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने वालों की दोबारा कांग्रेस में वापसी के संबंध में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाजरुन खड़गे और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से पूछा जाना चाहिए।

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने अपना मत देते हुए कहा कि, अगर वे लोग पैसे से खरीदे गए तो उन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। राज्य में वर्ष 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ था। ये सरकार 15 महीने चली, जिसके बाद मार्च 2020 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। इस घटनाक्रम के चलते कांग्रेस सरकार गिर गई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार का गठन हुआ। गांधी इसी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com