Indore : कॉलोनी काट, रुपये बटोरकर गायब हो गए कॉलोनाइजर
इंदौर, मध्यप्रदेश। ग्राम पंचायत ढाबली में आने वाली ज्यादातर कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा पैसे लेकर कालोनी का कार्य नहीं किया। ग्राम पंचायत ढाबली, तहसील- सांवेर के अंतर्गत कालोनी आती हैं। सभी कॉलोनीवासियों द्वारा रविवार को सुपर सिटा गेट पर रास्ता बंद करके चक्काजाम किया गया और कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कालोनीवासियों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली कालोनियों में सभी बिल्डरों द्वारा रहवासियों के साथ वादे किए वह पूरे ना करते हुए अन्य कॉलोनियां काट दी गई। रेरा के नियम अनुसार किसी प्रकार से भी कोई सुविधा हमें प्राप्त नहीं हुई है । हम लोगों से एनओसी देने के पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर बिजली, सड़क, पानी, क्लब हाउस, स्कूल बस स्टॉप, जैसी सुविधाओं का अग्रिम मेंट के नाम पर शुल्क ले लिया गया है।
कालोनी वालों का कहना है कि हमारी रजिस्ट्री करते वक्त रजिस्ट्री के कारण नंबर 30 अंकित किया गया कि प्लाटों का विभाजन नहीं किया जा सकता, किंतु कॉलोनाइजर द्वारा स्वयं बल्की 50 परसेंट पर प्लॉट बेचकर ग्राम पंचायत और टाउन प्लानर की सांठगांठ से छोटे-छोटे मकान बनाकर के नाइजर द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की है। ड्रेनेज, पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं से रहवासी जूझ रहें हैं। मुख्य सड़क का छोटा मार्ग होने से भारी वाहन निकलने से रहवासियों का रहना दूभर हो गया है। पहले भी कई मर्तबा कॉलोनाइजर को, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जिला राजेश सोनकर संबंधित पंचायत को लिखित और मौखिक रूप से जानकारियां दी गई किंतु किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण मजबूरन सभी कॉलोनी निवासी द्वारा यह रास्ता रोको और चक्का जाम जैसी अनिश्चितकालीन कार्य की स्थिति बनी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।