इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा के अनुरूप आज 11 बजे राज्य में सभी शहरों, नगरों और अन्य स्थानों पर दो मिनट के लिए प्रतीक स्वरूप सायरन बजाकर आम लोगों को कोरोना से बचने के लिए सचेत करने के संबंध में जागरुकता अभियान शुरू किया गया, इस बीच राज्य में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी कई जिलों में लोगों से अनुरोध किया कि वे मॉस्क जरुर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सेनेटाइजर का उपयोग करें।
इंदौर में विधायक के साथ अफसरों ने की अभियान की शुरुआत :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर में विधायक के साथ अफसरों ने की अभियान की शुरुआत, इंदौर के राजबाड़ा पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, संभागायुक्त, कलेक्टर मनीष सिंह सभी ने 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क' अभियान की शुरुआत की, इस मुहिम से जुड़े लोगों ने सायरन बजने के दौरान दो मिनट के लिए अपने स्थान पर थमकर महामारी से बचाव की हिदायतों के पालन का संकल्प लिया।
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक :
गौरतलब है कि इंदौर कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिला है जहां हाल के दिनों में महामारी के नये मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, इस बीच आज मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान के तहत राजवाड़े पर कलेक्टर मनीष सिंह और आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने गोले बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का परिचय देते हुए एकजुट प्रयास करें, कोरोना से रोकथाम के लिए मास्क पहनना बेहद ज़रूरी है।
कलेक्टर मनीष सभी नागरिकों से की अपील-
इंदौर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा :
बताते चलें कि आज सायंकाल 7 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 56 दुकान इंदौर में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस कार्यक्रम के सिलसिले में कलेक्टर मनीष सिंह 56 दुकान पहुंचे और व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।