Indore : सवारी के लिए सिटी और इलेक्ट्रिक बस में होड़ लगी
इंदौर, मध्यप्रदेश। चाणक्यपुरी चौराहे से अन्नपूर्णा की ओर आ रही सिटी और इलेक्ट्रिक बस के चालकों ने सवारी को लेकर खतरनाक तरीके से बस चलाई, जिसके चलते राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया है, जिस पर दोनों बसों के चालकों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देशन में नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी ने अपील की है कि यदि कोई वाहन चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आम जनमानस का जीवन संकट में डालता है तो ऐसे चालकों के विरुद्ध यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक नागरिक द्वारा यातायात हेल्पलाईन नंबर 75876-32011 पर एक वीडियो भेजकर बताया गया कि आज प्रात: करीब 08:19 बजे वह अपनी कार से चाणक्यपुरी चौराहा से महू नाका की तरफ आ रहे थे तभी सीटी बस क्र. एमपी-09-एफए-8589 एवं इलेक्ट्रिक सिटी बस एमपी-09-पीए-0105 के चालको द्वारा सवारी के लिए मार्ग पर अपनी अपनी बसों को लापरवाही पूर्वक, उतावलेपन एवं खतरनाक तरीके से चलाई जा कर यातायात को बाधित किया गया। वीडियो की जांच में प्रतीत हुआ कि दोनों वाहन चालकों द्वारा सवारियों के साथ-साथ अन्य राहगीरों एवं वाहन चालकों की जान जोखिम में डालते हुए यातायात को बाधित किया गया। इस पर दोनों के विरुद्ध अन्नपूर्णा थाने पर भादवि 279 व मोटर व्हीकल एक्ट 184 के तहत अपराध पंजीबध्द करवाया गया।
ट्रैफिक मित्रों का सम्मान :
डीसीपी द्वारा हरि यादव एवं मिथुन राठौर का सम्मान गुरुवार को न्यू कंट्रोल रूम पलासिया पर किया गया। हरि यादव प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे फिजिकली फिट रहने के लिए चौराहे पर यातायात प्रबंधन में सहयोग करते है। वहीं गार्ड की नौकरी करने वाले मिथुन राठौर समय निकालकर चंद्रगुप्त चौराहा पर वाहन चालकों को यातायात के नियमो के पालन की समझाइश देते है। कार्यक्रम में ट्रैफिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।