इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार जहां तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं के साथ सड़क हादसों की खबरें आए दिन चर्चा में सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही एक और हादसे की खबर सामने आई है जहां सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े रिक्शे को टक्कर मार दी जिस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के नॉवेल्ट चौराहे के पास आज गुरूवार सुबह घटित हुआ है जहां चालक सड़क किनारे रिक्शे को खड़ाकर उसे साफ कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आती कार ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी। जहां आगे कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई जहां खंभे के गिरने से ऑटो चालक की मौत हो गई। बताते चलें कि, सुबह करीब साढ़े 7 बजे एमजी रोड थाने के जेल रोड चौराहे के पास सवारी के इंतजार में खड़ा 40 वर्षीय राकेश पिता राजकुमार चितले सड़क किनारे रिक्शा लगाकर उसे साफ कर रहा था। इसी दौरान तेजगति से एक कार आई और रिक्शे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, खंभा सीधे सिर पर गिरने से उसका सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीएम के लिए पहुंचवाया अस्पताल
इस संबंध में, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना को संज्ञान में लिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि, आरटीओ में दर्ज रिकार्ड के अनुसार कार खजराना निवासी आनंद के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचवाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।