गजब है... हमारी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस
गजब है... हमारी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिससांकेतिक चित्र

Indore : गजब है... हमारी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस

इंदौर, मध्यप्रदेश : पुलिस दावा करती है कि कमिश्नर सिस्टम के बाद अपराधों में कमी आई है। वैसे शहर में बाइक सवार लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। पुलिस दावा करती है कि कमिश्नर सिस्टम के बाद अपराधों में कमी आई है। यदि बढ़ते आपराधिक आंकड़े बताए जाते हैं तो कहा जाता है कि हर मामले में केस दर्ज होता है। सच्चाई इसके विपरित ही है। कुछ केस तत्काल दर्ज कर लिए जाते हैं लेकिन कई मामलों में तो पुलिस शिकायत के बाद सप्ताह भर से लेकर आठ माह तक लगा देती है। वैसे शहर में बाइक सवार लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात तो ये है कि लुटेरे बैग लूटने के दौरान पीड़ित महिला को घसीटते हुए ले जाते हैं तो कभी पति-पत्नी की गाड़ी को टक्कर मारकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

लुटेरे लेडी बैंक कर्मी को घसीटते हुए ले गए :

चंदन नगर इलाके में एक लेडी बैंक कर्मचारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात कर डाली। बरसते पानी में बाइक सवारों ने महिला का पर्स लूटने की कोशिश की महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो बाइक सवार महिला को काफी दूर तक घसीटते ले गए। महिला ने शोर मचाया, उसे मदद मिलती तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित महिला का नाम सुशीला परते निवासी गुमास्ता नगर है। वह भंवरकुआं स्थित इंडियन बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर पदस्थ है। सोमवार को वह बैंक से घर के लिए रवाना हुई वे वेंकटेश मंदिर के पीछे वाले रोड से गुजर रही थी। उस समय पानी भी बरस रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। उनके कंधे पर टंगा पर्स जबरदस्ती छीन कर भाग निकले। महिला ने पर्स जोर से पकड़ लिया तो बाइक सवार उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। बाद में फरार होने में कामयाब हो गए। पर्स में उनके बैंक के लॉकर और स्ट्रांग रूम की चाबीयों के अलावा कुछ चेक बुक पासबुक उनके जरूरी दस्तावेज और मोबाइल भी रखा हुआ था। पुलिस का कहना है कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उसके आधार पर लुटेरों की खोज की जा रही है।

डिलेवरी बॉय के पार्सल का बैग ही चुरा ले गए :

4 जुलाई को डिलेवरी बॉय नीरज पिता मोतीलाल,भावना नगर पार्सल देने निकला था। खातीवाला टैंक में एक मकान पर पार्सल देने के लिए वह गाड़ी पार्क कर पार्सल देने गया। इसी दौरान कोई अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी पर टंगे पार्सल का बैग चुराकर ले गया। उसमें एक लाख चार हजार रुपए का सामान रखा था। जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

लिफ्ट ली और ले उड़ा 85 हजार :

11 जुलाई को प्राइवेट नौकरी करने वाला राहुल भाटिया बैंक से 85 हजार निकालने पहुंचा था। वह बैंक से पैसे निकालने के बाद इंडस्ट्री हाउस के सामने से गुजर रहा था,उसी दौरान एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी राहुल ने उसे सी-21 माल तक लिफ्ट दी। इसी दौरान लिफ्ट मांगने वाला राहुल के बैग से 85 हजार रुपए उड़ाकर ले गया। राहुल आफिस पहुंचा और बैग खोला तो देखा कि पैसा गायब है। विजयनगर थाने से कहा कि मामला एमआईजी इलाके का है। एमआईजी थाने पर केस दर्ज किया गया है।

मोबाइल पर बात करने में गया मोबाइल :

11 जुलाई को सुनील शिवले जीत नगर खंडवा नाका बाफना प्रतिमा के पास करणावत भोजनालय के सामने से पैदल जा रहा था। पैदल चलते हुए वह मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान दो बाइक सवार उसके पास से गुजरे और एक ने उसका मोबाइल लूट लिया। सुनील ने शोर मचाया लेकिन लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका है। अब संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। वैसे सुनील ने पुलिस को बाइक का नंबर भी बता दिया है।

एक्टिवा को टक्कर मारी और बैग लूटा :

16 जुलाई को आशीष कुमार श्राफ,सुखलिया प्राइम सिटी पत्नी के साथ परदेशीपुरा से घर जा रहे थे। ये एक्टिवा पर सवार थे। उसी दौरान सुभाष नगर चौराहे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने श्राफ की एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते एक बदमाश ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में दस हजार रुपए नगद और मोबाइल था। परदेशीपुरा पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।

यहां तो हद हो गई 8 माह बाद केस दर्ज :

हीरानगर पुलिस ने तो छात्रा के मोबाइल लूट का केस करीब 8 माह बाद दर्ज किया है। इसमें भी लूट के बजाए चोरी का केस दर्ज किया गया है। गौरी नगर में रहने वाली रीतू पिता जेसराम यादव 24 नवंबर 21 को घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। वह जब आईटीआई चौराहे से गुजर रही थी तभी दो बाइक सवार उसका मोबाइल लूट कर ले गए। छात्रा ने पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन इस लूट का 8 माह बाद चोरी का केस दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com