Indore : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का उद्घाटन किया
इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर को मंगलवार को हेल्थ सेक्टर में एक नई अत्याधुनिक तकनीकयुक्त अस्पताल की सौगात मिली। सर्व सुविधायुक्त कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया गया। अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा कोकिलाबेन अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी शामिल हुए। कोकिला बेन अंबानी ने वर्चुअली जुड़कर गुजराती में संबोधित किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अस्पताल ऐसा बने जहां पर लोग अगर रोते हुए आए तो वापस हंसते हुए जाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में अस्पताल के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे इन्दौर और मध्यप्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सुविधा हासिल हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल का इंदौर में शुभारंभ होने से प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह एक उच्च कोटि का अस्पताल है। वर्तमान में संगठन की बैठक के कारण दिल्ली में हूं, नहीं तो कार्यक्रम में जरूर मौजूद रहता।
मेरा केवल 15 प्रतिशत लीवर काम कर रहा है :
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल और टीना अंबानी से उनके परिवारिक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के उद्घाटन के लिए उन्होंने सही आदमी को चुना है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं कलाकार हूं, असल में मैंने अपनी जिंदगी में जितने अस्पतालों, ऑपरेशन थिएटर के दर्शन किए हैं और जितने डॉक्टरों से इलाज कराया है, वो शायद किसी अन्य नहीं कराया होगा। मैं सोचता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के पास इतने साधन थे कि इलाज के लिए विदेश जा सकता था, लेकिन मुझे भारत की चिकित्सा और यहां डॉक्टरों पर पूरा भरोसा था और भविष्य में भी रहेगा। उन्होंने कहां कि शरीर की चिकित्सकीय जांच कराना बहुत जरूरी है। 1982 में मेरा एक्सीडेंट हुआ था, ब्लड ट्रांसफ्यूजन में किसी के खून के साथ मेरा शरीर में हेपेटाइटिस बी का वायरस आ गया। इसकी जानकारी मुझे 2006 में तब लगी, जब मैंने जांच कराई, तब तक वायरस लीवर पर अटैक कर चुका था और वर्तमान में मैरा लीवर 75 प्रतिशत खराब हो चुका है और 15 प्रतिशत लीवर पर आज डॉक्टरों के बदौलत खड़ा हू्ं। श्री अमिताभ बच्चन ने कहा कि इंदौर आकर मुझे अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है। ये भारत का सबसे स्वच्छ शहर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इंदौर देश का सबसे स्वस्थ शहर भी बने। अस्पताल के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए अस्पताल की चेयरमैन टीना अंबानी ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की क्लीनेस्ट सिटी इंदौर भविष्य की उड़ान को तैयार है। ये न्यू इंडिया का सही उदाहरण है। कार्यक्रम को अंत में राजेश मेहता, एक्जक्यूटिव डायरेक्टर बीसीएम ग्रुप ने आभार माना।
अत्यंत अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है अस्पताल :
डॉ. आशीष गोयल,डायरेक्टर एवं हेड, इंदौर ने बताया कि भारत के अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी हेल्थकेयर संस्थान, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (कोकिलाबेन अस्पताल) ने आधिकारिक तौर पर इंदौर में अत्याधुनिक टर्शियरी केयर अस्पताल खोला। इंदौर का यह 300 बेड वाला एडवांस्ड टर्शियरी अस्पताल दो एकड़ भूमि में फैला है जिसे इंटेलिजेंट डिजाइन का उपयोग करके बनाया गया है। इस अस्पताल में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें 107 बेड्स और 7 ओटी के साथ राज्य का सबसे बड़ा आईसीयू शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।