Indore : राजवाड़ा की दुकान में लगी भीषण आग, इमारत धुएं और लपटों में घिरी
हाइलाइट्स
घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की
इंदौर जिले के राजवाड़ा की दुकान में लगी आग
भीषण आग का धुआं शहर के आसमान में फैल गया
आग की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में आगजनी की घटना कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं, अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इंदौर के राजवाड़ा की दुकान में भीषण आग लग गई है, बता दें कि दुकान की इमारत से तेज लपटें उठीं और आसपास का इलाका धुएं से घिर गया।
जानिए कैसे लगी आग :
मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर का है, मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को राजवाड़ा में गारमेंट्स शॉप में अचानक आग लग गई, वहां ऊनी कपड़े जलने से लपटें उठीं। भीषण आग लगने से दिवाली का बाजार करने आई भीड़ में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड :
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, सूचना के बाद नगर पालिका के तीन दमकल आग बुझाने में लगी। फायर बिग्रेड के मुताबिक कंट्रोल रूम पर दोपहर में सूचना मिली कि शिव विलास पैलेस के पास अग्रवाल स्टोर्स में आग लगी है। यहां तलघर में शॉर्ट शर्किट होने की वजह से काफी धुआं फैल गया। यहां गांधी हॉल से दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू करना शुरू किया, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
फायर बिग्रेड के अधिकारियों के मुताबिक
आग तलघर में लगी थी, इसमें ऊनी कपड़े होने की वजह से काफी धुआं उठा। यहां पर एमजी रोड और यातायात थाने की पुलिस ने घटना के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया। आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में आगजनी की घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं। इससे पहले भी ऐसी कई खबर सामने आ चुकी हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर में लगाई आग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।