बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर Social Media

इंदौर: बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कल सिन्धी कालोनीं का व्यापार आधा बन्द रहेगा

इंदौर में पटेलनगर स्थति श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कल 7 अप्रैल शुक्रवार को आधा दिन बी.के सिन्धी कालोनीं की दुकान (व्यापार) विरोध स्वरूप बन्द रहेगा।
Published on

इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में पटेलनगर स्थति श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कल 7 अप्रैल शुक्रवार को आधा दिन बी.के सिन्धी कालोनीं की दुकान (व्यापार) विरोध स्वरूप बन्द रहेगा।

संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी, सचिव संजय बांगेजा ने इस बारे में बताया कि, जिन अधिकारीयो ने हिन्दू धर्म की आस्थाओं को अपनी मनमानी की तानाशाही से कुचलकर बन रहे नए मंदिर के साथ साथ 80 साल पुराने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर को तोड़ कर उसके गुम्बद ओर दान पेटी के साथ साथ मंदिर की कई निशानियों को बावड़ी में भरकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है। ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और तोड़े गए 80 साल पुराने मंदिर को मंदिर को पुनः बनाने की अनुमति रहवासियों को दी जाए और नुकसान की भरपाई भी उन तानाशाह अधिकारियों से करवाई जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि, रामनवमी पर यहां मंदिर में हवन-पूजन के दौरान बावड़ी की छत ढह गई थी, जिसमें 45 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए थे। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। जिसके बाद प्रशासन व सरकार ने इस मंदिर में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। साथ ही मंदिर को भी ढहा दिया। इससे वहां के नागरिकों में काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी चूक छुपाने के लिए यह कदम उठाया है। इस मामले को लेकर लोग यहां विरोध कर रहें हैं।

वहीं, इस मामले को लेकर आज हुई बैठक में मंदिर संघर्ष समिति ने हनुमान जन्मोत्सव पर आज हनुमान चालीसा का पाठ कर हादसे में मरने वालों के लिए शांति पाठ करने का फैसला किया है। हिन्दू संगठन एवं संघर्ष समिति आमजनों से कल सुबह 12 बजे तक व्यापार बंद करके कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन देने का आह्वान करेग।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com