Indore Bawadi Accident
Indore Bawadi AccidentSocial Media

Indore Bawadi Accident: 24 घंटे बाद मिला लापता व्यक्ति का शव, जानिए कौन थे सुनील सोलंकी

Indore Accident: लोगों की जान बचाने के दौरान सुनील खुद बावड़ी के अंदर मिट्टी में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है।
Published on

Indore Accident: इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंच गई है। वही 24 घंटे बाद लापता एकमात्र व्यक्ति का शव मिला। जिसे टीम ने बावड़ी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद टीम ने शव उनके परिवार को सौंपा है।

बावड़ी निगल गई सुनील सोलंकी को:

इस हादसे में सुनील सोलंकी को बावड़ी निगल गई है। जो व्यक्ति दूसरों की जान बचाने के लिए गया था उसे क्या पता था कि उसका शव बाहर निकलेगा। अपने जीवन के आखिरी क्षणों में भी सुनील सोलंकी बावड़ी के भीतर लोगों को बचाकर जिंदगी बांट रहे थे ऐसे में अंत में बावड़ी से उनका ही शव बाहर निकला है।

जानिए कौन थे सुनील :

इंदौर में हुए हादसे में 36 लोगों की जान गई है, उनमे से एक थे सुनील सोलंकी, जो इंदौर में रहकर भी विश्व स्तर पर साइकिलिंग के लिए जाने जाते थे। बताया जा रहा है कि, सुनील सोलंकी बहुत अच्छे तैराक भी थे। लोगों की जान बचाने के दौरान सुनील खुद बावड़ी के अंदर मिट्टी में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई है।

इंदौर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत

रामनवमी पर इंदौर में हुए दुखद हादसे में कई परिवार उजड़ गए है। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एनडीआरएफ की टीम ने नगर निगम के अमले की मदद से बावड़ी से कई लोगों के शव निकाले बाहर निकाले। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है। अब रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया है।

अब तक 36 मौत की पुष्टि-

1 - भारती पति परमानंद 50 साल

2 - मधु पति राजेश 48 साल

3 - दीक्षा पति लक्ष्मीकांत 55 साल

4 - जयवंती पति परमानंद

5 - लक्ष्मी पति रतनलाल

6 - इंद्रकुमार पिता थवरलाल

7 - मनीषा पति आकाश

8 - गंगाबेन पति गंगादास

9 - भूमिका पति उमेश

10 - कनक पति कौशल पटेल

11 पुष्पा पति दिनेश पटेल

12 - करिश्मा पिता राम वाधवानी

13 - वर्षा पिता रवि पाल

14 - पिंटू पिता मंगल सिंह

15 - लोकेश पिता सुरेश

16 - पुष्पा पाल पति रामकरण पाल

17 - शारदा बेन पति केशवलाल

18 - महक पिता राजेश

19 - सुभाष पिता सुखलाल

20 - तनीश पिता रवि पाल

21 - प्रियंका प्रजेश पटेल

22 - राजेंद्र पिता बद्रीनारायण

23 - हितेश पिता प्रेमचंद

24 - नंद किशोर पिता मोहन दास

25 - कस्तूरी बेन पति मनोहर दास

26 - घनश्याम पिता नौतन दास

27 - सुरेश पिता अरुण दास

28 - जितेंद्र पिता रतन सोलंकी

29 - जया बेन पिता गंगाराम पटेल

30 - विनोद पटेल पिता धनजी पटेल

31 - इंद्रा पिता नारायण दास

32- उषा गुप्ता पिता प्रहलाद दास

33- शारदा लाड पति हुकुमचंद लाड

34 - रतन बेन पति नानजी पटेल

35 - सोमेश खत्री

36-सुनील सोलंकी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com