सतना, मध्यप्रदेश। एमपी जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता ही जा रहा है, वहीं इस बीच लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही हैं, बता दें कि अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सतना के धर्म नगरी चित्रकूट में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची टीम पर किया हमला, गाड़ियों के शीशे तोड़े।
क्या है पूरा मामला :
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला सतना के धर्म नगरी चित्रकूट से सामने आया है, बता दें कि प्रदेश में महामारी कोरोना संक्रमण का असर जहां कम नहीं हो रहा है वहीं, सरकार द्वारा कोरोना पर रोकथाम किया जा रहा है वहीं, कई जिलों में लॉकडाउन भी बढ़ाया गया है, इस बीच खबर मिली है कि सतना के धर्म नगरी चित्रकूट में लोगों ने लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची टीम पर हमला कर दिया।
हमले में पांच कर्मचारी घायल:
बताया जा रहा है कि, सतना के धर्म नगरी चित्रकूट में अफसर दुकान बंद कराने पहुंचे, टीम ने खुली दुकानों को बंद करने की अपील की, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया। यही नहीं, अधिकारियों को घेर कर पथराव शुरू कर दिया, हालांकि इस हमले में नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, एसडीओपी चित्रकूट, थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए, जबकि एसडीपीओ चित्रकूट की गाड़ी समेत नगर पंचायत की कई गाड़ियों के कांच टूट गए, वहीं, नगर पंचायत के पांच कर्मचारी (राधेश्याम पटेल, संजय यादव, अनुज पटेल, राजेश यादव, छोटू पटेल) घायल हो गए।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं 25 अज्ञात पर धारा 147, 149, 353, 332, 336, 337, 188 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। आपको बताते चलें कि इससे पहले कि मध्यप्रदेश में ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, जवान के मुंह में आए दो टांके
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।