CM Mohan Yadav in Khargone
CM Mohan Yadav in KhargoneSocial Media

प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav in Khargone: CM मोहन यादव ने आज खरगोन में 182 करोड़ की लागत से होने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर विभिन्न सौगातें दीं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के खरगोन में आयोजित कार्यक्रम

  • जनसैलाब यात्रा में जनता-कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर CM का स्वागत किया

  • सीएम मोहन ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

CM Mohan Yadav in Khargone: नए साल के पहले दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन पहुंचे है। यहां जनसैलाब यात्रा में जनता और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद जिले में CM ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगातें दी।

खरगोन में जनता ने बरसाये अपार स्नेह और विश्वास के पुष्प... मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, इस अतुलनीय प्रेम के लिए बहुत-बहुत आभार !

मुख्यमंत्री

खरगोन में आयोजित कार्यक्रम :

आज खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 182 करोड़ की लागत से होने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर विभिन्न सौगातें दी।

प्रधानमंत्री जी देश और प्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं: CM

डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज हमने 182 करोड़ की लागत के 45 से ज्‍यादा निर्माणकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है प्रधानमंत्री जी देश और प्रदेशवासियों के दिल में बसते हैं। हम सबके मन में एक ही संकल्‍प है कि हमारे अपने प्रधानमंत्री के सपनों के भारत को साकार करने के लिए अगर जान की बाजी भी लगाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

  • जिस प्रकार विकास के कामों को बढ़ाया गया है, एक-एक वचन, एक-एक योजना, जो भी योजना प्रारंभ की गई है, कोई योजना बंद नहीं होगी। पर्याप्त धनराशि का प्रबंध कर सभी योजनाएं चलती रहेंगी।

  • सबके मन में एक ही संकल्प है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों के भारत के संकल्प को साकार करने के लिए जान की बाजी भी लगानी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।

  • आज आप सबके प्रचंड प्रेम के प्रकटीकरण, पूरे स्वागत समारोह के लिए मैं आप सबको हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं।

  • विकास का पहिया बगैर निमाड़ के आगे नहीं बढ़ सकता। प्रदेश की धुरी में महत्वपूर्ण भूमिका अगर किसी की है तो समूचे निमाड़ की है।

प्रभु श्री रामचंद्रजी के मंदिर के उस यशस्वी ऐतिहासिक पल को निहारने के लिए पूरा विश्व तैयार है। 142 करोड़ की आबादी, सब पलक पांवड़े बिछाकर उस पल को निहारना चाहते हैं जब गर्भगृह में भगवान श्री राम प्रवेश करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा होगी, प्रभु श्री रामचंद्र जी के लिए जिस मार्ग से रामभक्त कारसेवा के लिए गए थे। उस मार्ग पर हम सभी राम भक्तों के लिए फूल बिछाकर वंदन, अभिनंदन और स्वागत करेंगे वही सीएम ने कहा गुना जिले में हुई बस दुर्घटना में 13 यात्रियों की जान चली गई; इस तरह की घटनाएं हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। किसी भी घटना में कठोर कार्रवाई कर के सरकार सबके साथ सख्ती से निपटने में सक्षम है।

प्रधानमंत्री का धन्यवाद कीजिए जिन्होंने नई शिक्षा नीति लागू करके 1835 की शिक्षा नीति का आमूलचूल परिवर्तन कर दिया। नई शिक्षा नीति हमारे जीवन में उत्कर्ष देने वाली होगी। वो जीवन को बदलने वाली होगी। प्रधानमंत्री की "सबका साथ-सबका विकास" की नीति पर चलते हुए हमारी सरकार विकास और जन कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही सीएम मोहन ने कहा- प्रदेश में पूर्ववर्ती शिवराज सरकार और मोदी सरकार दोनों की कोई योजना बंद नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com