बुधनी में मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने का दिलाया संकल्प
हाइलाइट्स :
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी में है
बुधनी में सीएम शिवराज ने आज विकास कार्यो की अनेकों सौगात दी
बुधनी मेडिकल कॉलेज एवं भैरूंदा-रेहटी-बुधनी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
MP Vikas Parv: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी में है। यहां आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सहभागिता की एवं दिव्यांगजनों को कृतिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण कर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
बुधनी, जिला सीहोर में तिरंगा यात्रा:
सीहोर जिले के बुधनी में Har Ghar Tiranga अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज ने सहभागिता की, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने कहा- "जान तिरंगा है, शान तिरंगा है, हर भारतीय का अभिमान तिरंगा है"
बुधनी मेडिकल कॉलेज एवं भैरूंदा-रेहटी-बुधनी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन
सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगातें
बुधनी में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 714.91 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बुधनी शासकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास सहित क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बुधनी क्षेत्र के लिए आज सौभाग्य का दिन है। आज 714 करोड़ से अधिक लागत के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन हुआ है। इस परिसर में 500 बिस्तरीय अस्पताल, 60 सीट नर्सिंग, 60 सीट पैरामेडिकल कॉलेज भी बनेगा। अब वो समय आने वाला है, जब लोग कहेंगे बुधनी चलो इलाज कराने।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेरी बहनों...भाजपा सरकार तुम्हारे बैक खाते में हर महीने 1 हजार रुपये डाल रही है। चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे। बहनों तुम्हारी ऑंखों में आंसू नहीं रहने दूँगा, तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर ही आऊंगा। बेटा-बेटियों सुन लो... जो बच्चे पढ़ाई करने दूसरे गाँव में जाते हैं उनके खाते में 17 अगस्त को साईकिल के लिए पैसे डाले जाएंगे। और 23 अगस्त को 12वीं कक्षा के टॉपर बेटा-बेटी को मामा स्कूटी दिलाएगा।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी बच्चों को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प दिलाया
मेरे बेटे-बेटियों, 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर लाने वाले एक बेटा और एक बेटी को तुम्हारा मामा स्कूटी दिलवायेगा।
मेरे बच्चों, तुम केवल मन लगाकर पढ़ाई करो; मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम की फीस तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा शिवराज भरवायेगा।
सुनो बहनों, लाड़ली बहना योजना की राशि 1,000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3,000 करूँगा और 27 अगस्त को आपके साथ रक्षाबंधन मनाऊंगा।
15 अगस्त से पहले रसोइया बहनों का मानदेय 2,000 से बढ़ाकर 4,000 करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।