भोपाल में आयोजित कार्यक्रम
भोपाल में आयोजित कार्यक्रमSocial Media

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा- 'यदि हमारे पास सही डेटा होगा, तो हम सही योजनाएं बना सकेंगे'

सीएम शिवराज ने भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान तैयार करने की कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण सह-कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित किया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज एमपी की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे में "मध्यप्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान तैयार करने की कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला" का समापन समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम शिवराज ने समापन समारोह को संबोधित किया।

MP के सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान तैयार करने की कार्यपद्धति एवं गणना पर आयोजित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला:

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा-

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा है कि, मैं माननीय Sachin Chat जी को बधाई देता हूं। हमारे सांख्यिकी अधिकारियों का पहली बार प्रशिक्षण शिविर लगा है। सीएम बोले- यदि हमारे पास सही डेटा होगा, तो हम सही योजनाएं बना सकेंगे। हमारे जीवन की गतिविधियों का आधार भी डेटा ही है। यदि हमारा डेटा सही नहीं है, तो चादर से अधिक पैर पसार देंगे और कर्जे में दब जायेंगे। इसलिए हर क्षेत्र में सही डेटा आवश्यक है।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, अगर हमारे पास डाटा ही नहीं होगा तो वह अंदाज पर आधारित होगा। अगर नीति ही अंदाज पर आधारित बनेगी तो उसके सफल होने का कोई सवाल ही नहीं है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए आपकी ट्रेनिंग जरूरी है। ट्रेनिंग के पश्चात आवश्यक संसाधन भी होने चाहिये, इसलिए मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि आपको पूरी ट्रेनिंग भी दी जायेगी और समुचित संसाधन भी उपलब्ध करायेंगे।

  • किसी योजना के निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक सारा दारोमदार उस डाटा पर आधारित होता है, जिसके आधार पर वह नीति बनाई जाती है।

  • देश या प्रदेश को आगे बढ़ाना है, तो हमें टारगेट तय करना होगा। यदि आपने एक महीने, छह महीने या सालभर के लिए लक्ष्य तय कर देंगे, तो आप उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे। यदि टारगेट ही तय नहीं करेंगे, तो बड़ा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री बोले- डेटा समय पर प्राप्त हो, सही समय पर प्राप्त हो तथा डेटा गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ जनकल्याणकारी भी होना चाहिये। कंप्यूटर में सही डेटा फीड करेंगे, तो परिणाम भी सही आयेंगे। इसी दिशा में हम प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री ने Atma Nirbhar Bharat के निर्माण का संकल्प लिया उसमें प्रगति का आकलन करने, नीतियां बनाने, व उनके प्रभाव का आकलन करने के लिए डाटा की आवश्यकता पर बल दिया है।

प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन डॉलर की देश की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। उनके इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश अपनी ओर से 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com