नए साल में PM मोदी मप्र के 3 बड़े रेल प्रोजेक्‍ट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, अब नए साल में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।
तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट का मोदी करेंगे लोकार्पण
तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट का मोदी करेंगे लोकार्पण Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। नया साल 2021 मध्यप्रदेश के रेल परियोजनाओं के लिए अहम साबित होगा, प्रदेश आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में 29 दिसंबर को स्मार्ट रोड और आर्च ब्रिज समेत शहर के प्रमुख पांच प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री शिवराज ने लोकार्पण किया था इस मौके पर उन्होंने कहा था कि भोपाल मध्यप्रदेश ही नहीं देश का मॉडल शहर बनाना है, ये विकास कार्य उसी तारतम्य में कराए गए हैं, अब मिली जानकारी के मुताबिक नए साल में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।

ये 3 बड़े प्रोजेक्ट बनकर हो चुके हैं तैयार :

मध्य प्रदेश के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट में 48 किमी लंबी भोपाल-बरखेड़ा तीसरी रेल लाइन, 222 किमी लंबे ग्वालियर-गुना रेल मार्ग का विद्युतीकरण और बीना में 1.7 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल है, जो बनकर तैयार है, मिली जानकारी के मुताबिक नए साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्‍यप्रदेश के तीन बड़े रेल प्रोजेक्‍ट्स का ऑनलाइन लोकार्पण कर जनता व रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

प्रदेश में इन प्रोजेक्टों से रेलवे को मिलेगी नई गति

बता दें कि सौर ऊर्जा प्लांट से पैदा होने वाली बिजली से ट्रेनों का परिचालन होगा, वहीं ट्रैक का विद्युतीकरण होने के बाद अब डीजल की जगह विद्युत से चलने वाली ट्रेनें दौड़ेंगी, इससे ट्रेनों की गति तो बढ़ेगी और प्रदूषण से राहत मिलेगी। वहीं तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों के दौड़ने से यात्री एक से दूसरे स्टेशनों पर जल्द पहुंच सकेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के जरिये होने वाली बैठकों में इन विषयों पर समीक्षा करते रहते हैं।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के जरिये होने वाली बैठकों में कई विषयों पर समीक्षा करते रहते हैं, इस तरह मध्यप्रदेश में कई तरह के विकास कार्य किये जा रहे हैं, वहीं हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखने की कवायद तेज हो गई है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम होगा अटल जंक्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com