Sanchi Solar City Launch Program
Sanchi Solar City Launch ProgramSocial Media

साँची, मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी है, जहां सौर ऊर्जा का बड़े स्तर पर किया जा रहा उपयोग: सीएम

Sanchi Solar City Launch Program: साँची सोलर सिटी के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम बोले- मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी सांची का संदेश पूरे देश में फैले...
Published on

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त को साँची सोलर सिटी के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक की

  • बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • सीएम बोले- मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी सांची का संदेश पूरे देश में फैले

Sanchi Solar City Launch Program: सांची में सड़क किनारे से लेकर हर इलाके में सोलर लाइट लगाई जा रही है। अब सांची शहर सौर ऊर्जा से रोशन होगा इसके लिए जोर-शोर से सरकारी कवायद जारी है। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय समत्व भवन में 17 अगस्त को साँची सोलर सिटी के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश की पहली सोलर सिटी सांची का संदेश पूरे देश में फैले: सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, रायसेन जिले के सांची में सौर ऊर्जा के संरक्षण और संवर्धन के लिए अछ्वुत प्रयास किया गया है। साँची, मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी है, जहां सौर ऊर्जा का बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। संभवत: यह देश की पहली सोलर सिटी होगी। साथ ही सीएम शिवराज ने भोपाल में 17 अगस्त को विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदाय के लिये राशि वितरण एवं सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम तथा विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यहाँ हुए कार्यों का पूरे देश और दुनिया में संदेश जाए। सौर ऊर्जा का पर्यावरण-संरक्षण में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि साँची सोलर सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों को आमंत्रित किया जाए। सौर ऊर्जा के संरक्षण और संवर्धन के लिए जनता में जागरूकता लायी जाए। साँची सोलर सिटी की सभी गतिविधियों से कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में सालाना लगभग 13 हजार 747 टन की कमी आएगी, जो लगभग 2 लाख 3 हजार बड़े वृक्षों द्वारा किये गये कार्बन डाई ऑक्साइड के उपयोग के बराबर है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान साँची स्तूप स्थित व्यू पाईंट से सोलर प्लांट का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम स्थल से विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। चौहान ने कहा कि साइकिल के राशि वितरण कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्चुअली जोड़ा जाए। भोपाल में 17 अगस्त को हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com