CM Mohan Yadav Meeting
CM Mohan Yadav MeetingSocial Media

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सेवा के सभी संकल्पों को हम पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में समस्त कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की और यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज CM मोहन यादव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

  • इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

  • सीएम बोले- PM मोदी के मार्गदर्शन में सेवा के सभी संकल्पों को हम पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

CM Mohan Yadav Meeting: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेवा के सभी संकल्पों को हम पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जायेगा और इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाये। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का गणतंत्र दिवस के अवसर पर समापन होगा" ये बात आज मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने बैठक में कही है।

वीसी के माध्यम से CM मोहन यादव ने की समीक्षा बैठक

बता दें, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में समस्त कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की और यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुँचे, इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित हो।

26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाएं: मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाएं और उसकी तैयारी अभी से प्रारंभ की जाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन भी होगा।

सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश:

वही सीएम ने मोहन यादव ने बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को कहा कि, ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें, जो खुले बोरवेल हैं उनको अभियान चलाकर बंद करें।

बता दें एमपी में मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव एक्टिव हो गए और एक के बाद एक बैठकें ले रहे है। इसके पहले बुधवार को सीएम ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे, साथ ही धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com