टिकाऊ सड़क और विकास के मामले में जनता को हर सहुलित मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता : रामेश्वर शर्मा
संत हिरदाराम नगर, मध्यप्रदेश। हुजूर विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर संत नगर के विकास कार्यो को लेकर हमेशा गंभीर नजर आते है,विकास के कार्यो में हमेशा गंभीर और जनता की समस्याओं को सुनने वाले विधायक ने संत नगर की उन सड़कों का दौरा किया, जिनका डामरीकरण हो रहा है। विधायक ने इस दौरे में आदर्श मार्ग की सड़क पर हो रहे गड्डों को लेकर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और कहा इस तरह की लापरवाही में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा, विधायक ने कहा सड़क जब गारंटी पीरियड में है तो फिर से मरम्मत करनी पड़ेगी। विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयास से बने बलिदानी प्रेम रामचंदानी मार्ग एवं इसके आसपास की सड़कों पर डामरीकरण किया गया है। सड़क निर्माण होने से लंबे समय से चली आ रही समस्या खत्म हो गई है। ग्राम बेहटा में भी कई सड़कों का निर्माण हुआ है। विधायक ने सड़कों का निर्माण कर अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को इस में हुई खामियों को तत्काल दूर करने के लिए दिए ताकि इसमें बारिश का पानी न रुके। विधायक ने कहा कि सरकार करोड़ों पर खर्च कर सड़कों का निर्माण करती है लेकिन थोड़ी सी गलती के कारण सड़कें जल्दी खराब हो जाती है यदि हम तत्काल निराकरण कर दें तो सड़कें टिकाऊ बन सकती है। इससे सरकार को भी फायदा होगा नागरिकों को भी सुविधा होगी।
सीवेज के सभी चेंबर साफ होंगेविधायक रामेश्वर शर्मा ने क्षेत्र की सीवेज की समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। संत हिरदाराम नगर में इसका मेंटेनेंस पीएचई करती है उन्होंने सहायक यंत्री आरके चतुर्वेदी को सभी चैंबरों की सफाई करने के निर्देश दिए ताकि पानी न रुके। जोन के स्वच्छता प्रभारी रवि कांत औदीच्य को सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए दिए। जिन इलाकों में कचरा ओर मिट्टी है उसे तत्काल हटाया जाएगा। विधायक ने ग्राम बेहटा स्थित विश्राम घाट के आसपास अवैध कब्जे हटाकर सड़क चौड़ी करने एवं सरकारी जमीन का सीमांकन कराने के निर्देश दिए ताकि वहां दुकानों का निर्माण किया जा सके।में जनता का सेवक हूंविधायक ने कहा कि मुझे इस विधानसभा की जनता ने जिताया है में इस जनता का हमेशा ऋणी रहुंगा,में इसका सेवक हूं,जो यह जनता कहेगी में वह करूंगा। हुजूर विधायक इससे पहले भी संत नगर,कोलार,नीलबड़,और ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी विकास कार्य हो रहे है या हुएे है उनकी मानिटरिंग करते रहते है,ताकि विकास टिकाऊ हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।