संकल्प पत्र का एक-एक वचन निभाएंगे, गेहूं 2700 प्रति क्विंटल खरीदेंगे: CM शिवराज
हाइलाइट्स :
आज खंडवा में आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज
कार्यक्रम में सीएम ने कहा- भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है
किसान भाइयों, संकल्प पत्र का एक-एक वचन निभाएंगे
CM Shivraj in Khandwa: "भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है" किसान भाइयों, संकल्प पत्र का एक-एक वचन निभाएंगे, गेहूं 2700 प्रति क्विंटल खरीदेंगे। एक संकल्प और हम सभी को लेना है, लोकसभा में सभी 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। ये बात आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले में कही है।
बता दें, आज खंडवा में आयोजित आभार कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे बहनों-भाइयों, विधानसभा में आपने हमें अद्भुत प्यार दिया है, मैं आपसे फिर निवेदन कर रहा हूं कि हमें लोकसभा में भी अपना आशीर्वाद दीजिए एवं भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाइए।
आप मेरे लिए अपना परिवार हैं : CM
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे संत सिंगाजी महाराज ने बुलाया है, मैं उन्हें प्रणाम करने आया हूं। संत सिंगाजी महाराज और नर्मदा मैया की ऐसी कृपा बरसे कि मेरी प्राणों से प्यारी जनता के पैरों में कांटा भी चुभ न पाए। सीएम बोले- "आप मेरे लिए अपना परिवार हैं" मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि जान भले ही चली जाये, आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूँगा।, लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना के बाद अब 'लखपति बहना' का संकल्प है।
भाजपा सरकार हर वादा पूरा करेगी, आज लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में 7वीं किस्त जारी हुई। सरकार ने महिलाओं के अकाउंट में 188 पेमेंट ऑर्डर बैंक को सेंक्शन किए।
मुख्यमंत्री
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।