बेटी को पूजने के साथ-साथ हम उनका मान-सम्मान भी करें: सीएम चौहान
हाइलाइट्स :
आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित 'शक्ति का शक्ति से, शिव मांगे वरदान' संवाद कार्यक्रम
कार्यक्रम में सीएम ने कहा- माँ से यही प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा बनी रहे
PM के नेतृत्व में अपना मध्यप्रदेश और अपना देश प्रगति एवं विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित 'शक्ति का शक्ति से, शिव मांगे वरदान' संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज नवरात्रि का 9वां दिन हैम 9 दिन हमनें देवी की उपासना की है, शक्ति की उपासना की है। माँ से यही प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा बनी रहे।
माँ,बहन और बेटियों के आगे बढ़े बिना, प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता है: CM
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, माँ,बहन और बेटियों के आगे बढ़े बिना, प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता है, इसलिए मैं निरंतर बहन, बेटियों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा हूँ। धरती के संसाधनों पर स्त्री और पुरुष दोनों का बराबर अधिकार है। वह उन्हें मिलना, इसलिए हम योजनाओं के माध्यम से कई प्रयास कर रहे हैं। बेटी को पूजने के साथ-साथ हम उनका मान-सम्मान भी करें।
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि "तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया, मैं आया शेरा वालिये"...और ऐसे मुझे मेरी लाड़ली भांजियों और उनके बाद सबने मामा कहना शुरू कर दिया। सीएम बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना मध्यप्रदेश और अपना देश प्रगति एवं विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे प्रधानमंत्री ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के तहत मातृशक्ति को 33% आरक्षण देकर उन्हें सुपर पॉवर देने का काम किया है।
बता दें, आज शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है और नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की 9वीं शक्ति माता सिद्धिदात्री की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में आज महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन एवं भोजन तथा कन्याओं के साथ विशेष प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में हर वर्ष की तरह इस बार भी कन्या पूजन किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।