चिंतन बैठक में CM ने लिया ये  महत्वपूर्ण फैसला
चिंतन बैठक में CM ने लिया ये महत्वपूर्ण फैसलाSocial Media

चिंतन बैठक में CM शिवराज ने "तीर्थ दर्शन योजना" के संदर्भ में लिया महत्वपूर्ण फैसला

चिंतन बैठक: पचमढ़ी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक चल रही है। इस बैठक में सीएम ने अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया।
Published on

पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक: आज विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय और पर्यटन स्थल मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट के समस्त सदस्यों के साथ चिंतन बैठक जारी है। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के संदर्भ में महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

तीर्थदर्शन योजना को लेकर बड़ा फैसला :

आज मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पचमढ़ी में मंत्री परिषद की चिंतन बैठक में अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय हुआ। सबसे पहले गंगा स्नान, काशी कॉरिडोर, संत रविदास जी, संत कबीरदास जी से जुड़े स्थलों के कराए जाएंगे दर्शन।

COVID19 के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह में पुनः प्रारंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने बताया- कैसे इस योजना को शुरू करने का आया विचार

प्रदेश से प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अन्य राज्यों ने अनुसरण किया। प्रजेंटेशन के बीच मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे इस योजना को शुरू करने का विचार आया। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक सभा में एक बुजुर्ग ने कहा कि शिवराज शासन की कई योजनाओं का लाभ तो मिल जाता है बस इस उम्र एक बार चार धाम की यात्रा का प्रबंध कर दो। बुजुर्ग के इस अनुरोध के बाद विचार विचार-विमर्श कर तीर्थ दर्शन यात्रा का सृजन किया गया।

  • पुनः शुरू होने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जायेंगे।

  • बोगी में स्पीकर सिस्टम के माध्यम से तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

  • सरकार कुछ तीर्थ स्थलों को वायु मार्ग से भेजने पर विचार करेगी।

कन्यादान योजना को किया जाएगा एकीकृत : CM

साथ ही सीएम शिवराज ने कन्यादान योजना से संबंधित मंत्री समूह द्वारा प्रस्तुत सुझावों को सुनने के बाद कहा कि योजना को एकीकृत किया जाएगा। एक विभाग ही संचालित करेगा।दंपति को प्रमाण पत्र और दीवार घड़ी व घरेलू उपयोग के सामान दिए जाएंगे। व्यवस्थित आयोजन के लिए समिति कार्य करेगी।

प्रथम चरण की बैठक:

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में चिंतन शिविर में प्रथम चरण की बैठक के पश्चात मंत्रिपरिषद के साथियों के साथ अल्पाहार व चाय का आनंद लिया। सीएम बोले- प्रकृति की अपार सुंदरता ने मन को मुग्ध कर दिया। ऐसे में साथियों के साथ सकारात्मक संवाद ने जीवंत ताजगी से भर दिया है। इस नई ऊर्जा के साथ प्रदेश की सेवा में रमना है।

चिंतन बैठक में CM ने लिया ये  महत्वपूर्ण फैसला
पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक: सीएम कैबिनेट के समस्त सदस्यों के साथ कर रहे हैं चर्चा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com