कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार, जनता को धोखा देने और बहनों का अपमान करने की है: सीएम शिवराज
श्योपुर, मध्य प्रदेश। आज श्योपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले के विजयपुर में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज पहुंच गए हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी है, इसके साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री सहित भाजपा विधायक मौजूद है।
श्योपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' सम्मेलन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर, जिला श्योपुर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में सहभागिता कर 775.64 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन 9 वर्षों में जनकल्याण और देश विकास के कई रिकॉर्ड स्थापित हुए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरु करके हमने हमारी बेटियों को लखपति बनाया है, ताकि बेटियां समाज पर बोझ न बनें। वहीं, लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हमारी बहनों को प्रति माह 1 हज़ार रुपए देकर उन्हें आर्थिक संबल देने का काम किया है।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा
कार्यक्रम में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने 15 माह में गरीबों, मज़दूरों, बेटियों, बहनों, बच्चों समेत हमारे जनजातीय भाई – बहनों को मिलने वाले हक को छीन लिया था कांग्रेस की गारंटी भ्रष्टाचार, जनता को धोखा देने और बहनों का अपमान करने की है।
कार्यक्रम में मंत्री तोमर और सिंधिया ने कही ये बातें...
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में श्योपुर के विजयपुर से करहाल तक की जनता पीने के स्वच्छ पानी, सड़क और बिजली के अभाव में रहने को मजबूर थी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया है। श्योपुर-विजयपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्य अभिनंदनीय है। आज मुख्यमंत्री द्वारा 775 करोड़ रुपए के विकास कार्य इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण होंगे।
वही, सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस ने विजयपुर-श्योपुर क्षेत्र के विकास को सदैव उपेक्षित रखा है। यहां के आदिवासी भाई-बहनों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में ये पूरा क्षेत्र विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। पीएम के नेतृत्व में केन्द्र एवं सीएम के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्पित है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की भ्रष्ट सरकार ने भाजपा सरकार की इन योजनाओं को बंद कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।