सीधी में कार्यक्रम
सीधी में कार्यक्रम Social Media

सीधी में सीएम ने मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन सहित विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

सीधी, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
Published on

सीधी, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस दौरान कहा कि, सीधी में आज मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है। मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मेडिकल कॉलेज बनने से न केवल सीधी बल्कि आसपास के क्षेत्रों को इलाज की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मध्‍यप्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित भी है, और समर्पित भी। इसी क्रम में आज ग्राम नौढ़िया, जिला सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तरीय रामपुर नैकिन सिविल अस्पताल का भूमिपूजन किया, मुझे विश्वास है कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के साथ ही मेरे भांजे-भांजियों को उन्नत शिक्षा भी उपलब्‍ध हो सकेगी।

सीधी के साथ आज न्याय हुआ है: सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि, आज का दिन सीधी के सौभाग्य के उदय का दिन है। सीधी में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज के लिए रीवा, भोपाल या इंदौर नहीं जाना होगा। उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सीधी में ही उपलब्ध होंगी। आज सीधी के साथ न्याय हुआ है।

जन समुदाय को संबोधित कर सीएम ने कहा-

सीधी में जन समुदाय को संबोधित कर सीएम ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज थे। सीधी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष 100 एमबीबीएस सीटें प्राप्त हो सकेंगी।

मेडिकल कालेज खुलने से सीधी जिले और आस-पास के जिलों से आने वाले मरीजों को तृतीयक स्तर से चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम नौढिया में प्रस्तावित स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच कन्या पूजन कर वैदिक रीति से भूमि-पूजन किया। चौहान ने 24 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपए लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास भी किया।

सीधी जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूँ। मैं मुख्यमंत्री नहीं, बहनों का भाई हूँ। मेरा संकल्प है कि बहनों के जीवन में तकलीफ नहीं रहने दूँगा, तुम्हारे जीवन में खुशहाली लाकर ही रहूँगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल कर्मकांड नहीं है, ये सामाजिक क्रांति है। मेरी बहनों, लाड़ली बहना योजना के तहत अभी ₹1 हजार महीना दे रहा हूँ, यह केवल पैसा नहीं दिया, तुम्हारा मान-सम्मान तुम्हें लौटाया है। पैसा पास होता है तो इज्जत और आत्मसम्मान बढ़ता है। मेरी 1 करोड़ 32 लाख लाड़ली बहनें है। आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए उन्हें भी हक और सम्मान मिलना चाहिए। चिंता मत करना बहनों, अब 1 हजार नहीं अक्टूबर के महीने से 1250 रुपये तुम्हारे खाते में आएंगे। तुम्हारी जिंदगी बदलना ही मेरा मकसद है बहनों...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com