Tension over religion in Sagar
Tension over religion in SagarRE - Bhopal

Sagar News : सागर में धर्म को लेकर तनाव, संत का वीडियो वायरल करने वाले को किया गिरफ्तार

Tension Over Religion in Sagar : मामला मुक्तिधाम से जुड़ा है, कुछ लोगों की धार्मिक आस्थाएं मुक्तिधाम से जुड़ी हुई हैं और जैन समाज के कुछ लोग शौच के लिए मुक्तिधाम परिसर में जा रहे थे।
Published on

हाइलाइट्स

  • शौच क्रिया करने से रोकने के विरोध में हुई जेल।

  • जैन समाज ने एकत्रित होकर किया था विरोध।

  • दूसरे पक्ष के लोगों ने जेल से रिहा करने की मांग की।

(हिमांशु सिंह बघेल) सागर। सागर जिले के शाहपुर में धर्म विशेष समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर सड़कों पर विरोध शुरू कर दिया। सागर, गढ़ाकोटा ,रहली और सनोदा से मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया है। हालांकि, अभी स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। मामला मुक्तिधाम से जुड़ा है, कुछ लोगों की धार्मिक आस्थाएं मुक्तिधाम से जुड़ी हुई हैं और जैन समाज के कुछ लोग शौच के लिए मुक्तिधाम परिसर में जा रहे थे।

दरअसल, सागर जिले के शाहपुर में एक जैन मुनि शमशान में शौच के लिए गए हुए थे। वहां शाहपुर निवासी खूबचंद सिंह पटेल ने शमशान में शौच क्रिया को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद जैन समाज के लोगों ने नाराज़गी जाहिर की थी और एकजुट होकर प्रदर्शन करके पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी खूबचंद पटेल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

खूबचंद के समर्थन में उतरे लोग

पुरे मामले को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि खूबचंद पिछले 15 दिनों से गंदगी फ़ैलाने से रोक रहा था, लेकिन लोग नहीं माने तो वीडियो बनाकर आग्रह किया। शमशान से हमारी धार्मिक भावनायें जुड़ी हुई हैं, आप उसमें गंदगी नहीं फ़ैला सकते।

मामला गरमाया तो सड़क पर उतरे लोग

रविवार की रात खूबचंद पटेल के घर आग लगाने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली। सोमवार को विरोध में लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खूब सिंह पटेल व उसके परिवार को रिहा करने की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाइश देकर शांत कराया। उचित कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com