भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सोमवार 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyan) की शुरूआत हो गई, जिसके तहत देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन हुआ है।
एमपी में एक दिन में 16 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन :
सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन प्रदेश में 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए गए, बता दें कि सरकार ने 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा कर एमपी पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है।
सीएम ने खुशी जताते हुए कही ये बात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि सोमवार से शुरु किए गए टीकाकरण महा अभियान के पहले दिन प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 16 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो एक रिकॉर्ड है।
PM मोदी के मार्गदर्शन और राज्यों को नि:शुल्क टीके देने के निर्णय से टीकाकरण महाअभियान सफल हुआ है, टीकाकरण के मामले में प्रदेश अन्य राज्यों से अव्वल रहा है, उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- Thank you MadhyaPradesh
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अब कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) नहीं थमना चाहिए। प्रदेश की जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया है, टीकाकरण अभियान 21 जून के बाद भी जारी रहेगा। कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने के अभियान में एक लाख से अधिक पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ महाअभियान में दिया योगदान : CM
वहीं, सीएम ने कहा कि भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में बढ़-चढ़कर योगदान दिया, जिससे हम अपने 10 लाख डोज़ेज़ के लक्ष्य को पार करते हुए करीब 15 लाख डोज़ेज़ नागरिकों को लगाने में सफल हुए। इस कर्तव्यपरायणता के लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।