कटनी जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण
कटनी जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरणसांकेतिक चित्र

कटनी जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों ने कराया टीकाकरण

कटनी जिले में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान 2 के दूसरे दिन का प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15,000 लोगों का टीकाकरण करना था, जबकि कल शाम तक 27,558 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे।
Published on

कटनी, मध्यप्रदेश। कटनी जिले में दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण महाअभियान 2 के दूसरे दिन का प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15,000 लोगों का टीकाकरण करना था, जबकि कल शाम तक 27,558 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे। यहाँ लक्ष्य से अधिक लोगों ने सुरक्षा कवच को अपनाया है।

टीकाकरण महाअभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग का अमले और जिले के अधिकारियों ने लगातार टीकाकरण की निगरानी की और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। टीकाकरण केन्द्रों पर राज्य सरकार से निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोग केन्द्रों में पहुंचे और उन्होंने टीका लगवाया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस महाअभियान के दूसरे दिन कल राज्य शासन से जिले को 15 हजार डोज का लक्ष्य मिला था, जबकि कल शाम 6 बजे तक जिले के 120 केन्द्रों में 27 हजार 558 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे और कई केंन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य जारी था। यहाँ टीकाकरण केन्द्रों में 21 हजार 227 लोगों ने वैक्सीन की प्रथम और 6331 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है।

इस महाअभियान के दूसरे दिन सबसे अधिक टीकाकरण कटनी के शहरी क्षेत्र में हुआ। शहरी क्षेत्र के 20 केन्द्रों में 3731 लोगों ने प्रथम डोज लगवाई, जबकि 2573 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। इसी तरह बरही के 7 केन्द्रों में प्रथम 1527 व द्वितीय 418, कन्हवारा के 18 केन्द्रों में प्रथम 2951 व द्वितीय 501, विजयराघवगढ़ के 9 केन्द्रों में प्रथम 2006 व द्वितीय 489, ढीमरखेड़ा के 21 केन्द्रों में 3188 ने प्रथम व 847 ने द्वितीय, रीठी के 18 केन्द्रों में प्रथम 2264 व द्वितीय 437, बड़वारा के 10 केन्द्रों में प्रथम 2020 व द्वितीय 266 और बहोरीबंद के 17 केन्द्रों में प्रथम डोज 3540 व द्वितीय डोज 800 लोगों ने लगवाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com