Jabalpur में स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता, पैर बांधकर पहले घसीटा फिर पानी में डुबोकर की हत्या

Street Dog Brutally Murdered in Jabalpur : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स ने शेयर किया और आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
Jabalpur में स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता, पैर बांधकर पहले घसीटा फिर पानी में डुबोकर की हत्या
Jabalpur में स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता, पैर बांधकर पहले घसीटा फिर पानी में डुबोकर की हत्याRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • बिना किसी वजह के बेजुबान डॉग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट।

  • Dog Lovers ने की आरोपी युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग।

Street Dog Brutally Murdered in Jabalpur : मध्य प्रदेश। जबलपुर में एक शख्स ने बड़ी बेरहमी से एक स्ट्रीट डॉग को मौत के घाट उतार दिया है। युवक ने पहले कुत्ते के पर एक रस्सी से बांधे जिसके बाद उसे एक नाले में फेक दिया। फिर सड़क पर कुछ घसीटा और और पानी में डुबो- डुबोकर उसे मार डाला। इस मामले को लेकर मोहल्लेवासियों ने गुरुवार सुबह विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स ने शेयर किया और आरोपी सोनू पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजयनगर थाना पुलिस अब आरोपी के तलाश में जुट गई है। वहीं, इस घटना में आरोपी का एक दोस्त भी शामिल है जिसने कुत्ते की हत्या करने के बाद शिकायतकर्ता को पुलिस की धमकी दी थी।

ये है मामला

दरअसल, बीते दिन 22 अप्रैल की आधी रात को 90-क्वार्टर में रहने वाला सोनू नाम के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे घूम रहे एक कुत्ते को बिना किसी वजह के पहले रस्सी से बांधा फिर सड़क पर कुछ दूर तक उसको घसीटता रहा। उसके बाद कुत्ते को पानी में डूबा दिया। पानी में डूबने से जब कुत्ते की मौत हो गई तो उसके बाद युवक सोनू कुत्ते के शव को लेकर काफी देर तक सड़क पर घसीटता रहा। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर डॉग लवर्स द्वारा साझा कर युवक सोनू को सख्त सजा देने की मांग की है। इस मामले में फिलहाल विजयनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आरोपी के दोस्त ने दी धमकी

स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी युवक सोनू को रोकने के लिए जब स्थानीय कुछ लोग आगे आये तो युवक के दोस्त अंकित ने उनको धमकाया और कहा कि, हमने कुत्ते को मार डाला है, अब जहां तुम्हें शिकायत करनी है, कर सकते हो। जिससे लगाए उसको शिकायत कर दो, थाने में रिपोर्ट कर दो मैं किसी से नहीं डरता। थानेदार 50-100 रुपए लेकर मुझे छोड़ देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com