आईपीएस शर्मा के वायरल वीडियो मामले में अब बेटी ने अपने पिता का बचाव किया

घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे आरोपों की जद में घिरे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का बेटी देवांशी ने समर्थन किया है।
IPS शर्मा घरेलू हिंसा केस में बेटी ने किया पिता का समर्थन।
IPS शर्मा घरेलू हिंसा केस में बेटी ने किया पिता का समर्थन।Neelesh Singh Thakur – RE
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स –

  • भोपाल : IPS शर्मा घरेलू हिंसा केस

  • बेटी ने किया पिता का समर्थन

  • महिला पुलिस टीम ने की पूछताछ

  • लगे थे एंकर से अवैध संबंधों के आरोप

  • पूछताछ में बोलीं शर्मा मेरा पारिवारिक मामला

राज एक्सप्रेस, भोपाल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के पत्नी से झगड़े के वायरल वीडियो वाले मामले में बदलाव आया है। अधिकारी की बेटी देवांशी गौतम ने केस में पिता का समर्थन कर पत्र में लिखा है कि; उसकी मां मानसिक तौर पर अस्वस्थ हैं।

आग लगाने की कोशिश -

घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे आरोपों की जद में घिरे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का बेटी देवांशी ने समर्थन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देवांशी ने सीएम के नाम पत्र में लिखा है कि; उसकी मां आत्मघाती कदम उठाने के साथ ही घर में आग लगाने की भी असफल कोशिश को अंजाम दे चुकी हैं।

केस में बेटे पर माता-पिता के पारिवारिक झगड़े वाले वीडियो को वायरल करने का आरोप लगा तो वहीं बेटी देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।

बेटे का वीडियो-बेटी का पत्र! -

दरअसल आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा और पत्नी के झगड़े वाले वायरल वीडियो में जो संदेश दिख रहा था उसमें उल्लेखित था कि आईपीएस शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने इस घटना की शिकायत सीएम सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

हालांकि अब आईपीएस शर्मा की बेटी देवांशी गौतम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पारिवारिक स्थिति के बारे में अवगत कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेटी देवांशी ने पत्र में अपनी मां की मानसिक स्थिति ठीक न होने का उल्लेख किया है।

महिला पुलिस ने की पूछताछ -

वायरल वीडियो की जांच के लिए महिला पुलिस टीम ने घर जाकर अधिकारी की पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ में श्रीमति शर्मा ने किसी तरह की कार्रवाई न करने की मंशा के साथ उन्होंने घटना को पारिवारिक मामला बताया।

तो लेंगे पुलिस की मदद- पूछताछ में श्रीमति शर्मा ने कहा कि यदि आपसी चर्चा से मामला नहीं सुलझा तो हम आगे पुलिस की मदद लेंगे। इस दौरान आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने मेडिकल परीक्षण कराने से मना कर दिया।

विभाग ने की कार्रवाई -

मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के पत्नी से झगड़े वाला वीडियो वायरल होने पर आरोपी अधिकारी को गृह विभाग से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।

क्या है मामला?-

दरअसल एमपी में पुलिस विभाग में पदस्थ एक आला अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें डीजी स्तर के पुलिस अधिकारी और पत्नी के बीच कहासुनी और खींचतान का दृश्य दिख रहा था। वीडियो में पत्नी अपने पतिदेव पर बेवफाई कर मारपीट करने का आरोप लगाती नजर आ रही थीं।

दरअसल लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल में पदस्थ संचालक भारतीय पुलिस सेवा पुरुषोत्तम शर्मा पर उनकी पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर घटना का वीडियो खुद अधिकारी के बेटे ने तमाम अधिकारियों तक बतौर शिकायत पहुंचाया था।

पत्नी का आरोप है कि उसने पति को किसी चैनल में एंकर बताई जा रही पराई महिला के साथ एक घर में पकड़ा। गौरतलब है कि पुरुषोत्तम शर्मा विभागीय कार्रवाई के पहले मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन के पद पर पदस्थ थे।

पति-पत्नी के आरोप –

दरअसल इस मामले में दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहला पिटाई वाला, दूसरा पराई महिला के घर पत्नी की छापेमार कार्रवाई वाला।

मारपीट वाले वीडियो में पति-पत्नी के बीच नाजायज रिश्तों के बारे में कहासुनी और हाथापाई का दृश्य उभरता है। जिसमें आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी अपने पति पर नाजायज संबंध उजागर करने के कारण मारपीट के आरोप लगाती हैं।

शर्मा दे चुके सफाई -

मीडिया से चर्चा में आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ने वायरल वीडियो वाले मारपीट के केस को परिवार का निजी मामला बताया है। उन्होंने पत्नी संग संबंधों से आजिज आने और आत्मरक्षा में पत्नी से हाथापाई करने की बात कही। आरोपी शर्मा ने कहा कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है।

उलट पूछ डाले सवाल -

आईपीएस शर्मा ने पत्नी पर कुछ सवाल भी उठाए। उन्होंने पूछा कि मेरी पत्नी अगर मुझसे इतनी नाराज है तो मेरे साथ क्यों रहती है?, मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती है? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं?

संपर्क में हूं –

उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है और इसे मैं खुद सुलझा लूंगा। मैं मेरी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं। साथ ही मेरी पूरी कोशिश है कि मामला आपस में सुलझा लिया जाए।

पत्नी-बेटा बताएं क्यों किया-

पारिवारिक मारपीट वाले वीडियो के बारे में आईपीएस शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने घरेलू कलह का वीडियो वायरल क्यों किया। शर्मा कहा कि पत्नी काफी शक करती है। गौरतलब है कि साल 2008 में भी शर्मा पर मारपीट का आरोप लगा था। लेकिन फिर पति-पत्नी में सुलह हो गई।

गृह मंत्री ने कहा -

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस बारे में पत्रकारों के सवालों के जबाव में कहा कि “लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई होगी।”

महिला आयोग ने लिया संज्ञान –

राज्य महिला आयोग ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने मामले को दुर्भाग्य जनक बताकर घटना की निंदा की।

ओझा ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ओझा ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

हनी ट्रैप केस के समय से चर्चा में -

वायरल वीडियो के पहले भी जब शर्मा एसटीएफ के डीजी थे तब विवादों में घिरे थे। हनी ट्रैप कांड के दौरान शर्मा काफी चर्चा में रहे। एमपी के बाहर वाले एक फ्लैट की भी उस समय काफी चर्चा हुई।

इस फ्लैट वाले मामले में प्रदेश के डीजीपी और शर्मा के बीच कहासुनी की कई खबरें लीक हुईं। तब मामला बढ़ता देख तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।

शर्मा को किया कार्यमुक्त -

मप्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस (डीजीपी) अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने संचालक लोक अभियोजन पद से स्थानांतरित कर दिया है। उनको गृह विभाग में आमद देने को कहा गया है। हालांकि कार्रवाई के लिए कोई आधार नहीं बताया गया है।

डिस्क्लेमर – जानकारी प्राप्त सूचनाओं, वायरल वीडियो पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com