हाइलाइट्स :
हरदा पहुंचे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन ने की पीड़ितों से मुलाकात
सीएम ने कहा- दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे
MP Harda Blast: आज एमपी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंचे हैं यहां हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री यादव ने कल पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की एवं उनके इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बता दें CM मोहन यादव हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे यहां अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर इलाज करवाया जाएगा और उनके हितों का भी ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, कल पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए नागरिकों से आज जिला अस्पताल, हरदा में मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बता दें, हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैैक्ट्री में कल सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी। बताया गया कि जिस भवन में पटाखा बनाने का कार्य किया जाता था और जहां विस्फोटक सामग्री रखी हुयी थी, वह लगभग चार पांच मंजिला थी। इसी के आसपास पटाखा से संबंधित दो तीन गोदाम के अलावा कुछ दूरी पर रिहायशी क्षेत्र स्थित है।
आग लगने या विस्फोट होने का कारण कल देर शाम तक पता नहीं चल सका, लेकिन अचानक तेज आवाज के साथ लगातार हुए विस्फोटों की आवाज से नगरवासी सहम गए और उन्हें तत्काल पता ही नहीं चल सका कि क्या हुआ है। भीषण और सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में कंपन महसूस हुए। आसमान में धुएं के गुबार छा गए। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में भगदड़ की स्थिति बन गयी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।