प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के पथ पर चलकर देश को आगे ले जा रहे है: सीएम शिवराज
हाइलाइट्स:
भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में CM ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दी बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया
Madhya Pradesh News: आज भोपाल के रविंद्र भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए है, आज CM ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम:
मध्यप्रदेश में सबको पक्का मकान देने के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम!
आज भोपाल के रवींद्र भवन से मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2695 करोड़ की लागत से निर्मित 70 हजार आवासों का गृह प्रवेश तथा हितग्राहियों को गृह निर्माण के लिए 300 करोड़ की राशि का वितरण किया।
आज प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
CM शिवराज
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- द्ररिद्र ही नारायण है, इसलिए उसकी पूजा ही भगवान की सेवा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे "भगवान की पूजा करना है तो दीन-दुखियों की सेवा कर लो"। प्रधानमंत्री जी भी गरीब कल्याण के पथ पर चलकर देश को आगे ले जा रहे हैं। सबको रोटी मिले, इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो निःशुल्क राशन देने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज बोले- कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा...हमने हजारों एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है, जिन पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं निःशुल्क राशन, मकान की व्यवस्था, उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन, बीमार के लिए आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी कोई कसर नहीं रहने देंगे। अब सब सुन लें, हमने यह फैसला कर दिया है छोटे और गरीब दुकानदार से कोई तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी।
साथ ही सीएम बोले- मैं आज शहरी विकास विभाग को बधाई देता हूँ कि पीएम आवास में शानदार काम करके केन्द्र सरकार से 10 से अधिक अवार्ड हासिल किया हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर नंबर-1 है तो देश की स्वच्छतम राजधानी भोपाल है, स्वच्छता में मध्य प्रदेश, देश में अग्रणी है। प्रदेश वासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।