इमरती के फिर बिगड़े बोल
इमरती के फिर बिगड़े बोलRaj Express

इमरती के फिर बिगड़े बोल : बोली जो जमीन सरकारी वह हमारी, किसी से डरने की जरूरत नहीं

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रशासन से डरने की जरूरत नहीं, यह तो हमसे ही डरते हैं। लाल सिंह आर्य ने कहा ऐसा इमरती को नहीं बोलना चाहिए।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सिंधिया समर्थक भाजपा नेत्री व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी अपने बयानों के लिए काफी चर्चित रही हैं और अभी भी उसी लहजे में बोल रही है। इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि प्रशासन से किसी भी तरह डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह तो खुद हमसे ही डरते हैं। वहीं अपनी ही सरकार के खिलाफ भी बोलते हुए कहा कि भू माफिया नेताओं के सहारे सरकारी जमीन कब्जाने का काम कर रहे हैं।

इमरती देवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पूर्व मंत्री अनुसूचित जाति की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रही हैं कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, चाहे पुलिस हो या प्रशासन बल्कि यह तो हमसे ही डरते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफिया हमारे समाज से न टकराए, क्योंकि हमारे समाज का खून खोलता है तो हम किसी से नहीं डरते हैं। बैठक में यह नारे लगाए जा रहे थे कि जो जमीन सरकारी है वह हमारी है। इस बैठक में इमरती यह भी कहती दिखी कि भू माफियाओं को एक नेता का सहारा मिला हुआ है जिसके कारण वह शासकीय जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं, लेकिन हमारे समाज से जो टकराएगा उसे काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।पूर्व मंत्री मंच से यह भी कहती नजर आई कि आज पूरे देश भर में कहीं भी चले जाओ आधे गांव हमारे समाज से भरे पड़े हुए हैं, जब हमारी इतनी जनसंख्या है तो हमें किसी से डरना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किस तरह से डबरा विधानसभा में अच्छे-अच्छों ने उसे यहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन इमरती देवी किसी से भी नहीं डरती और न ही डरने वाली है। यहां बता दें कि यह वायरल वीडियो डबरा विधानसभा का है और इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समाज अनुसूचित जाति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। बैठक के दौरान इमरती देवी के नजदीकी मोहन सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई और आपस में हाथापाई भी होती दिखी।

क्या इससे सामाजिक सद्भाव नहीं बिगाड़ेगा :

पूर्व मंत्री इमरती देवी शुरू से ही विवादित बयान देने के लिए जानी जाती है और अब तो वह यह भी बोलने लगी है कि मेरे खिलाफ कई बाहुबली नेता लगे रहे, लेकिन वह भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके। अब उनका इस तरह से जो कहना था वह साफ इशारा करता है कि बाहुबली नेता कौन है, क्योंकि कांग्रेस में तो उस क्षेत्र में कोई ऐसा नेता नहीं है। पंचायत चुनाव को लेकर भी वह बोली कि कई नेता लगे रहे कि हमारा समर्थक नगर पालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष बन जाएं, लेकिन इमरती इतनी कमजोर नहीं है कि उसे कोई आसानी से पराजित कर ले और मैं अधिकांश पार्षदो को अपने साथ ले गई। मैं 15 सालों से बाहुबलियों से लड़ रही हूं।

उधर लाल सिंह आर्य बोले ऐसा नहीं कहना चाहिए था :

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य से जब इस संबंध मे मीडिया ने सवाल किया कि ऐसे बोलो से क्या सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ेगा तो उनका कहना था कि इमरती देवी को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। लाल सिंह ने कहा कि किसी भी महापुरुष की प्रतिमा लगाने के लिए परमीशन लेना पड़ती है और उसका पालन सभी को करना चाहिए। अब इमरती देवी ने क्या कहा है उसके बारे में मुझे विस्तार से पता नहीं है। लाल सिंह ने सरकारी जमीन हमारी वाले बयान पर कहा कि अभी तक किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कहा हो तो बताओ, लेकिन इमरती ने अगर ऐसा कहा है तो पूरी तरह से गलत है। अगर कोई महापुरुष की प्रतिमा बिना परमीशन के लगाता है तो वह महापुरुष का ही अपमान कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com