Illegal Shelter Home Case Follow-Up
Illegal Shelter Home Case Follow-UpSocial Media

Follow-Up: आंचल बाल गृह का संचालक फरार, CM बोले- एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Illegal Shelter Home Case Follow-Up: भोपाल में अवैध बालगृह का खुलासा होने के बाद इस मामले में जब कार्रवाई हुई तो आंचल बाल संरक्षण गृह का संचालक फरार हो गया है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
Published on

Illegal Shelter Home Case Follow-Up: एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बालिका गृह से लापता सभी 26 बच्चियां कल मिल गई हैं इधर प्रशासन की कार्रवाई के बाद आंचल बाल संरक्षण गृह का संचालक अनिल मैथ्यू फरार हो गया है।

आंचल बाल संरक्षण गृह का संचालक फरार:

बता दें कि, परवलिया इलाके में बिना अनुमति के संचालक अनिल बाल गृह चला रहा था। भोपाल में अवैध बालगृह का खुलासा होने के बाद इस मामले में जब कार्रवाई हुई तो वो तुरंत बीमार होने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया था और वहां से मौका पाते ही भाग निकला। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

तीन अफसर सस्पेंड:

वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लिया है और कहा- "भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं का वेरिफिकेशन हो गया है, सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है। एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा" सीएम मोहन यादव ने देर रात को ली बैठक में अवैध बाल संरक्षण गृहों पर सख्त कार्रवाई करने तथा अधिकारियों को इसके सतत निरीक्षण के लिए दिशा-निर्देश दिये।

जानिए कैसे सामने आया ये मामला:

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने परवलिया में संचालित आंचल बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रिजस्टर चेक किया। रजिस्टर में कुल 68 बच्चियों की एंट्री की गई थी लेकिन जांच के दौरान 26 बच्चियां हॉस्टल से गायब हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखकर उन्हें बच्चियों के गायब होने की जानकारी दी थी।

Illegal Shelter Home Case Follow-Up
Bhopal: बालिका गृह से लापता 26 बच्चियां मिली, आसपास के इलाकों से किया बरामद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com