जाजागढ़ में विस्ता का ताण्डव, प्रतिबंध में भी पिपही के सीने पर खंजर

उमरिया : विस्ता कंपनी के द्वारा मानसून सत्र में प्रतिबंध के बावजूद पिपही नदी में अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है सारा मामला वन विभाग और प्रशासन के संज्ञान में आने के बावजूद कार्यवाही शून्य है।
प्रतिबंध में भी पिपही के सीने पर विस्ता का खंजर
प्रतिबंध में भी पिपही के सीने पर विस्ता का खंजरAfsar Khan
Published on
Updated on
3 min read

उमरिया, मध्य प्रदेश। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र से निकलने वाली पिपही नदी में भोपाल की विस्ता सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कटनी जिले में रेत खनन का ठेका खनिज विकास निगम के माध्यम से आवंटित किया गया है। अनुबंध के बाद से ही कथित कंपनी ने एनजीटी के निर्देश और सिया के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, पूरे देश भर में मानसून सीजन में नदी और नालों से रेत निकालने पर प्रतिबंध रहता है, लेकिन बांधवगढ़ जो कि उमरिया, शहडोल व अनूपपुर जिले में फैला है, वहां से सटे बफर क्षेत्र (इको सेस्टिव जोन) में कटनी के एक सफेद पोश और दो रसूखदारों के सामने अधिकारियों ने घूटने टेक दिये। रोक के बावजूद पिपही नदी में अवैध उत्खनन और परिवहन रूकने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस व प्रशासन को हर मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही को तैयार नहीं।

पोकलेन से हो रहा उत्खनन :

पिपही नदी में कथित ठेकेदार ने अपने गुर्गाे के माध्यम से अधिकारी, सफेदपोश व रसूखदारों से संरक्षण के चलते नदी में एक नहीं दो-दो विशालकाय पोकलेन मशीन उतार रखी है, 24 घंटे मशीनों से उत्खनन कराया जाता है और बड़े वाहनों को नदी में उतार कर परिवहन कराया जा रहा है। नदी के अस्तित्व को मिटाने के साथ ही पर्यावरण पर भी घातक परिणाम पड़ रहे हैं, वहीं जलीय जीव जन्तु की हत्या तो, कथित ठेकेदार द्वारा की जा रही है, वहीं वन्य जीवों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पोकलेन मशीन से कैसे हो रहा उत्खनन इस वीडियो में देखा जा सकता हैं :

खनिज अधिकारी ने बेच दी नदियां :

दुनिया भर में अपने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवों के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से सटे बरही वन परिक्षेत्र के जाजागढ़, बिसपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण पर संचालित हो रहा है, वहीं ठेका कंपनी को कटनी जिले में पदस्थ खनिज अधिकारी संतोष सिंह का भी खुला संरक्षण है, जिसका नतीजा यह है कि कथित कंपनी खुलेआम अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार करने में जुटी हुई है, बदस्तूर रेत का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा है और राष्ट्रीय धरोहर को निस्तोनाबूत करने का काम विस्ता कंपनी के द्वारा किया जा रहा है।

10 के नोट में होता है खेल :

बताया गया है कि बिना ईटीपी के रेत के वाहन आस-पास के क्षेत्र ही नहीं सतना, पन्ना, रीवा सहित उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाते हैं, जिसके लिए कंपनी के कारिंदों के द्वारा रास्तों में पुलिस या कोई अधिकारी वाहन न रोके इसके लिए 10 के नोट का उपयोग किया जा रहा है, नोट दिखाने के बाद अधिकारी वाहनों को हरी झण्डी दे देते हैं, बिसपुरा बीट में पदस्थ बीटगार्ड पंकज द्विवेदी के संरक्षण में पूरा खेल-खेला जा रहा है, सूत्र यह भी बताते हैं कि कंपनी ने कटनी में अपनी हिस्सेदारी 40 से लेकर 20 प्रतिशत तक में सफेदपोश और रसूखदारों को दे रखी है।

इनका कहना है :

जाजागढ़-पनपथा वन्य जीव अभ्यारण के इको सेस्टिव जोन के दायरे में आता है, रेत का खनन और परिवहन बरही वन परिक्षेत्र के दायरे में हो रहा है, वहां वन व राजस्व का क्षेत्र है, लेकिन कार्यवाही बरही वन परिक्षेत्र के द्वारा क्यों नही की जा रही है, यह समझ से परे है, यहां से कार्यवाही के लिए 55 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, सूर्य उदय और सूर्यास्त तक किसी भी प्रकार का कोई काम मानसून सीजन के अलावा भी नहीं हो सकता, क्योंकि इस दौरान वन्य प्राणियों के विचरण का समय होता है।

वीरेन्द्र ज्योत्षी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, पनपथा, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व

अभी मैं व्हीसी में हूं, जाजागढ़ में अगर अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है तो, कार्यवाही की जायेगी।

रमेश चंद्र विश्वकर्मा, डीएफओ, कटनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com