सिंगरौली: IFWJ पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हित को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी के नेतृत्व में आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हित को लेकर प्रभारी मंत्री को 9 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है।
IFWJ पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हित को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
IFWJ पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हित को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापनPrem N Gupta
Published on
Updated on
3 min read

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सिंगरौली जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे खनिज, श्रम मंत्री मध्यप्रदेश शासन तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) पत्रकार संगठन सिंगरौली इकाई ने जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी के नेतृत्व में पत्रकारों के हित को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है।

प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते समय इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर डीडी मिश्रा संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे संभागीय उपाध्यक्ष राज किशोर पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव वंदना सिंह, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल व बृजमोहन सिंह सचिव ओमप्रकाश तिवारी मनोज जयसवाल मनु शाह सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बता दें कि, प्रभारी मंत्री को 9 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते वक्त जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी व संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिले में पत्रकारों के लिए कोई पत्रकार भवन नहीं है। पत्रकारों के परिजनों को जिला चिकित्सालय सहित निजी चिकित्सालय में निशुल्क सेवा प्रदान की जाए साथ ही इनके बच्चों को निजी स्कूलों में फ़ीस में रियायत दी जाए या निशुल्क किया जाए पत्रकारों को आवास प्रदान किया जाए या भूखंड प्लाट आवंटित किया जाए। अधिमान्य पत्रकार की प्रक्रिया को सरल किया जाए जिले में बढ़ रहे नशाखोरी पर लगाम लगाई जाए आदी सहित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।

डीएमएफ फंड से पत्रकारों की मदद की जाएगी

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के जिला अध्यक्ष अजय द्वेदी एवं संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे की मांगों पर गौर फरमाते हुए प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों को डीएमएफ फंड से उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते वक्त इस बात को याद दिलाया कि ज्ञापन कई बार सौंपे गए लेकिन आज तक कोई पहल पत्रकारों के हित में नहीं हुआ जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि अब ऐसा नहीं होगा मैं डीएमएफ फंड से उचित सहायता करवाऊंगा। अब देखने वाली बात होगी कि मंत्री जी अपना वादा कब पूरा करते हैं।

IFWJ संभागीय अध्यक्ष के सवाल पर भौचक्का हुए मंत्रीजी

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ पत्रकार वार्ता के दौरान इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे के सवाल पोलूशन को लेकर पूछने पर प्रभारी मंत्री के पास कोई जवाब नहीं रहा उनके सवाल पर मंत्री जी शिथिल व सन्न हो गए और कलेक्टर की ओर झांकने लगे मंत्री जी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं रहा यही नहीं कुल मिलाकर मंत्री जी पत्रकारों के साथ हुई वार्ता में पत्रकारों के प्रश्नो का गोलमोल उत्तर देते नजर आए, बचते, बचाते रहे।

पत्रकार वार्ता में जनप्रतिनिधियों के बैठने पर सवाल

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता भी की लेकिन प्रेस वार्ता से पहले प्रभारी मंत्री की विभागीय बैठक जिसमें अधिकारियों के अलावा यहां के जनप्रतिनिधि भी बैठे थे उनके साथ प्रभारी मंत्री की बैठक हो चुकी थी फिर सवाल यह उठता है कि जब पत्रकारों की बैठक प्रभारी मंत्री के साथ हुई तो उस बैठक में भी यहां के जनप्रतिनिधि और शासन के अधिकारी क्यों बैठे थे क्योंकि वार्ता प्रभारी मंत्री संग होना था यह बाद पत्रकारों को रास नहीं आई कहीं ना कहीं पत्रकारों में इसके प्रति नाराजगी थी की जनप्रतिनिधियों की भी शिकायत हो सकती थी उनकी कमियां बताई जा सकती थीं और जब वह यहां बैठे रहेंगे तो कैसे सवाल जवाब प्रभारी मंत्री से हो सकता है इसको लेकर के पत्रकारों में काफी रोष देखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com