सरकारी जमीन नहीं तो खरीदकर देंगे गरीबों को प्लाट : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का मास्टर स्ट्रोक लगाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अब प्रदेश की बहनों से जीवंत संवाद करने का सिलसिला शुरू किया है। इस क्रम में शनिवार को बारी सीधी जिले की थी। यहां वे जिले के दो स्थानों महखोर और गोतरा में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ कई लोग ऐसे हैं जिनके पास शानदार बंगलें है। उन बंगलों में कितने कमरे हैं, यही पता नहीं है, वहीं दूसरी तरफ कई गरीब ऐसे हैं, जिनके पास रहने तक की जमीन नहीं है। मैं ये जमाना बदलने आया हूं। उन्होंने कहा कि गरीबों को जिनके पास जमीन नहीं है, उनको सरकारी जमीन पर प्लाट दूंगा और अगर कहीं पर कोई जमीन नहीं होगी तो फिर वहां खरीदकर प्लाट दूंगा।
मप्र की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमारी योजनाओं को बंद कर दिया था। बैगा, सहरिया, भारिया भाई- बहनों को मिलने वाले एक हजार रुपए बंद कर दिए थे। संबल योजना में प्रसूता महिला को पैसे नहीं दिए। शादी करने वाली बेटियों को योजना के तहत पैसे नहीं दिए और किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया। कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा किया था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार अन्याय को खत्म कर रही है। कांग्रेस के जमाने में पैसे का दुरूपयोग होता था। अब हम इस पैसे से आपकी जिंदगी बदलने का काम कर रहे हैं।
तेंदूपत्ता तोडऩे वाले भाई- बहनों को छाता से लेकर साड़ी तक देगी सरकार
इस दौरान मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले भाई- बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोडऩे वाले भाई- बहनों को जून के महिने में एक- एक छाता दिया जाएगा। भाईयों को जूते और बहनो को चप्पल के साथ साड़ी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं पानी की कुप्पी भी दी जाएगी।
मड़वास को तहसील बनाया जाएगा
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने स्थानीय महत्व को देखते हुए दूसरी घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि मड़वास को तहसील बना दिया जाएगा। इसके अलावा मड़वास में कॉलेज भी खोला जाएगा। मड़वास चौकी को पुलिस थाने में बदल दिया जाएगा, वहीं निवास को उप तहसील बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मझौली सामुदायिक स्वास्थय केंद्र को 50 बिस्तरों का बनाया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने ये आश्वासन दिया कि इसके अलावा जो मांगे हैं, उनका परीक्षण कर एक के बाद एक पूरा किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।