CM शिवराज सिंह चौहान
CM शिवराज सिंह चौहानRE-Bhopal

कांग्रेस सरकार में आई तो न लाड़ली रहेगी न बहना रहेगी - CM शिवराज सिंह चौहान

CM Shivraj Singh Chauhan : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अगर हिंदुस्तान में किसी ने डायरेक्ट बहनों के खाते में पैसा डालना शुरू किया तो वो मैंने किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

  • डिंडोरी के बजाग में सीएम ने जनसभा को किया सम्बोधित।

  • चुनाव प्रचार के लिए शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग जिलों में कर रहे जनसभा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेसी आएंगे भ्रम फैलाएंगे, इधर-उधर की बातें करेंगे। उनकी बातों में मत आना। कांग्रेस सरकार में आ गई तो न लाड़ली रहेगी न बहना रहेगी। सबसे पहले लाड़ली बहना योजना बंद करेंगे। इसलिए इनके झांसे में नहीं आना है। डिंडोरी के बजाग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बैगा बहनों को सीएम शिवराज की सौगात :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 2019 में मैं मुख्यमंत्री नहीं बना, कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस की सरकार आयी तो सबसे पहले कौन सा पाप किया? सबसे पहले बैगा बहनों को मिलने वाले हज़ार रुपये बंद कर दिए। इसके बाद अब मैंने तय किया कि, मेरी बैगा बहनों के खाते में 1500 रूपया आएंगे। ये मै गरीबों की ज़िन्दगी बदलने के लिए कर रहा हूँ। सभी का इस धरती पर सामान हक है।

इतने साल कांग्रेस की सरकार रही कभी बहनों के खाते में पैसा डाला क्या:

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर हिंदुस्तान में किसी ने डायरेक्ट बहनों के खाते में पैसा डालना शुरू किया तो वो मैंने किया है। आज मैं पूछता हूँ कमलनाथ बताओ, ओमकार मरकाम बताओ मेरी बहनों ने क्या बिगाड़ा था। इतने साल कांग्रेस की सरकार रही कभी बहनों के खाते में पैसा डाला क्या?

जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैंने तय किया अगर 12 वीं में बच्चे अच्छे नंबर लाएंगे तो कंप्यूटर दिया जाएगा लेकिन ये कमलनाथ आया और मामा के लैपटॉप गायब और साइकिल देनी बंद कर दी। अब केवल लैपटॉप नहीं अब तो अच्छे नंबर लाने पर स्कूटी भी दी जा रही है। लोगों ने पूछा स्कूटी क्यों दे रहे हो मैंने कहा मै अपने बच्चे - बच्चियों को प्रेरित कर रहा हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com