मुश्किल में फंसे IAS
मुश्किल में फंसे IASPriyanka Yadav-RE

मुश्किल में फंसे IAS, शिवराज सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर इतने दिन में मांगा जवाब

भोपाल, मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार ने गोधरा कांड पर भी फिल्म बनाने की मांग करने वाले मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान को नोटिस थमाया है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को लेकर मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान कई दिनों से बयान दे रहे हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की तर्ज पर गोधरा कांड पर फिल्म बनाने की मांग करने वाले मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान की समस्याएँ बढ़ गई हैं, जिसके बाद सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।

IAS नियाज खान को थमाया नोटिस :

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने गोधरा कांड पर भी फिल्म बनाने की मांग करने वाले मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान को नोटिस थमाया है। शिवराज सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान से सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 दिन में जवाब मांगा है। मिली जानकारी के मुताबिक नियाज खान को भेजे नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है।

बताते चलें कि, हाल ही में फिर मध्य प्रदेश के IAS ऑफिसर नियाज खान (Niyaz Khan) फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" पर पोस्ट कर विवादों के घेर में आ गए। मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान ने कहा है कि ‘मैं इस फिल्म का विरोधी नहीं, लेकिन देश की आवाम में हिंसक घटनाओं पर संवेदनाएं जगाने के लिए गोधरा कांड, भागलपुर कांड पर भी फिल्में बननी चाहिए’ फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश के IAS ऑफिसर नियाज खान लगातार बयान दे रहे हैं, जिसके बाद अब वो सरकार की निगाह में भी चढ़ गए हैं।

नियाज खान ने किये थे ये ट्वीट

18 मार्च को IAS नियाज खान ने किया था "द कश्मीर फाइल्स" पर ट्वीट

बता दें, 18 मार्च को मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान ने फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" पर ट्वीट किया था। मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट कर लिखा था- कश्मीर फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।

मुश्किल में फंसे IAS
The Kashmir Files पर IAS का ट्वीट चर्चा में, कहा- मुस्‍लिमों की हत्या पर भी बने फिल्‍म

इसके बाद IAS नियाज खान का एक और नया ट्वीट सामने आया था, जिसमे मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नियाज खान ने ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था। IAS ने कहा था- ओवैसी इस मुद्दे पर चुप हैं। कृपया केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, मानवीय मुद्दों पर बोलें। हमें हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक मजबूत देश बनाना है। अरब हमारा मॉडल नहीं है, भारत हमारा मॉडल है और यह भूमि हमारी मातृभूमि है।

वहीं, कल नियाज खान ने ट्वीट कर फिल्म अभिनेता आमिर खान पर हमला बोला था। नियाज खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा था "मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं। पैसा ही उनकी प्रेरणा है, मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं असली पठान हीरो पसंद हैं। बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह लोक कल्याण के काम करो'' जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने बयान में कहा था- "IAS अधिकारी नियाज़ खान अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मणरेखा को लांघ रहे हैं, सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com