मप्र में IAS अफसरों को स्वमूल्यांकन के लिए 15 दिन की मोहलत
मप्र में IAS अफसरों को स्वमूल्यांकन के लिए 15 दिन की मोहलत Rajexpress

मप्र में IAS अफसरों को स्वमूल्यांकन के लिए 15 दिन की मोहलत- मामला अप्रेजल रिपोर्ट का

Madhyapradesh : केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने इस संबंध में आईएएस अफसरों को राहत देते हुए रिपोर्ट सौंपने के लिए नई डेडलाइन तय कर दी है।
Published on

भोपाल। देश के महत्वपूर्ण राज्य में शुमार कर्नाटक में पिछले माह ही विधानसभा के चुनाव हुए थे। विधानसभा चुनाव कराने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। राज्य में तैनात आईएएस तो बड़ी जिम्मेदारी निभाते ही हैं, वहीं दूसरे राज्यों के आईएएस अफसर भी बतौर आब्जर्वर चुनाव आयोग की ओर से तैनात किए जाते हैं, जो कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए निगरानी करते हैं। इस चुनाव में कर्नाटक के साथ ही दूसरे राज्यों के आईएएस अफसरों की व्यस्तता के चलते भारतीय प्रशासनिक सेव के अफसरों को परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर)के स्वमूल्यांकन के लिए 15 दिन की मोहलत मिल गई है।

अब आईएएस अफसर 15 जून तक पीएआर का स्वमूल्यांकन कर सकेंगे और इस अवधि तक रिपोर्ट सबमिट कर सकेंगे। पहले ये अवधि 31 मई तय की गई थी। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने इस संबंध में आईएएस अफसरों को राहत देते हुए रिपोर्ट सौंपने के लिए नई डेडलाइन तय कर दी है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने भी नई तारीख जारी कर दी है, जिससे कि इस अवधि में आईएएस अफसर रिपोर्ट सौंप सकें। ये पीएआर एक अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए दिया जाना है।

अब यदि 15 जून तक अफसर ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं देंगे तो उसके बाद 16 जून को रिपोर्ट स्पेरो पोर्टल पर ऑटो फॉरवर्ड हो जाएगा। यानी तय समय से अधिक कोई भी अथॉरिटी रिपोर्ट को अपने पास नहीं रख सकेगी। संबंधित अफसर द्वारा एपीआर देने के लिए रिपोर्टिंग अथॉरिटी यानि अफसर के बारे में अपना मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करेंगे। उसमें संबंधित अधिकारी के कामों का वे मूल्यांकन कर अपना अभिमत देंगे। ये रिपोर्ट देने के लिए पहले 31 जुलाई का समय तय किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया गया है। यदि इस अवधि तक रिपोर्ट नहीं सबमिट की गई तो फिर 16 अगस्त को रिपोर्ट ऑटो फारवर्ड हो जाएगा।

रिपोटिर्गं अथॉरिटी की रिपोर्ट की मोहलत अब 15 अक्टूबर तक

इसी तरह संबंधित अथॉरिटी द्वारा मूल्यांकन के बाद दिए गए अभिमत को रिव्यू अथॉरिटी को 30 सितंबर तक हर हाल में देना था, लेकिन अब इसमें भी मोहलत दी गई है। अब इसे 15 अक्टूबर तक दिया जा सकेगा। यहां अधीनस्थ अफसर के बारे में रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा दिए गए अभिमत को रिव्यू किया जा सकेगा। उसमें यदि किसी तरह के संशोधन किया जाना जरुरी होगा, तो ये अधिकार रिव्यू अथॉरिटी को होगा । यदि इस अवधि में रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट नहीं की गई तो 16 अक्टूबर को रिपोर्ट आटो सबमिट हो जाएगी। उसके बाद रिव्यू अथॉरिटी अपने अभिमत के साथ रिपोर्ट को समीक्षक या स्वीकारकर्ता प्राधिकारी को देना होगा।

ये रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सबमिट करना होगा। 31 दिसंबर को ही आटो क्लोजर भी हो जाएगा। यानी इस अवधि के बाद स्पेरो पोर्टल पर रिपोर्ट को सबमिट नहीं किया जा सकेगा। इस तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी एक अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की अवधि की रिपोर्ट सबमिट करने के लिए आईएएस अफसरों को भले ही 15 दिन की मोहलत मिल गई है, लेकिन पूरी प्र्रक्रिया हर हाल में पहले की तरह 31 दिसंबर को ही पूरी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com