पुंछ आतंकवादी हमले में शहीद विक्की पहाड़े को IAF का सलाम, विशेष विमान से छिंदवाड़ा लाया जाएगा पार्थिव शरीर

33 वर्षीय विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले हैं। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक पांच साल का बेटा है।
शहीद विक्की पहाड़े को IAF का सलाम
शहीद विक्की पहाड़े को IAF का सलामRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • विक्की पहाड़े के परिवार का रो - रोकर बुरा हाल।

  • पुंछ में आतंकवादी हमले में शामिल लोगों की जांच जारी।

मध्यप्रदेश। जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को भारतीय वायु सेना ने नमन किया है। विशेष विमान से शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा लाया जाएगा। विक्की पहाड़े की शहादत की जानकारी पाकर उनके परिवार का बुरा हाल है। उनके परिजनों ने बताया कि, दो दिन बाद ही छुट्टी थे लेकिन आतंकियों द्वारा किए गए हमले में वे शहीद हो गए।

33 वर्षीय विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले हैं। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और एक पांच साल का बेटा है। उनकी तीन बहनें भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। विक्की पहाड़े के शव को इस समय उधमपुर के सैनिक कैम्प में रखा गया है। उनके पार्थिव देह को पहले नागपुर लाया जाएगा वहां से विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा में उनके गृह क्षेत्र लाया जाएगा। आज ही विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भारतीय वायु सेना ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।'

बता दें कि, पुंछ जिले के मेंढर में वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गाड़ियों की चेकिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में चार जवान घायल भी हुए थे।

आतंकियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। ट्रक की विंडस्क्रीन कर दर्जन भर गोली के निशान देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार हमला करने के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। हमले के लिए असॉल्ट राइफल का उपयोग किया गया था। सेना और पुलिस ने इस हमले के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक कोई संदिग्ध नहीं पकड़ाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com