शिवराज जहां बोलेंगे वहां करूंगी चुनाव प्रचार- उमा भारती
हाइलाइट्स :
उमा भारती ने कहा नहीं करुँगी पार्टी का नुकसान।
जन आशीर्वाद यात्रा पर कहा, निमंत्रण मिलने पर भी नहीं जाउंगी।
उमा भारती ने जताई शादियों की फ़िज़ूल खर्ची पर नाराजगी।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मज़बूत है। शिवराज जब और जहाँ मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूँ। यह बात मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने कही है। उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है।
निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती:
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि, मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती। हाँ अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊँगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मज़बूत है। शिवराज जी जब और जहाँ मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूँ।
जिनके खून पसीने से यह भाजपा बनी है मैं उन लोगों में से हूँ:
इसके आगे उमा भारती ने कहा कि, जिनके खून पसीने से यह भाजपा बनी है मैं उन लोगों में से हूँ। पार्टी का कभी नुक़सान नहीं करूँगी। शादियों की फ़िज़ूल खर्ची और हमारे नेताओं का 5 स्टार होटलों में रुकना इसको मैं शुरू से ही ग़लत मानती हूँ। पीएम मोदी भी इस तरह की जीवनशैली को सख़्त नापसंद करते है। मैं आगे भी यह बातें कहती रहूँगी। हम गाँधी जी, दीनदयाल जी एवं मोदी जी की सीखों की अनदेखी नहीं कर सकते।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।