रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश के नवीन एव नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग का रतलाम आगमन पर विधायक चेतन्य काश्यप ने जनसम्पर्क कार्यालय पर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत के प्रत्युत्तर में श्री डंग ने कहा कि जिस पार्टी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं विधायक श्री काश्यप जैसे व्यक्तियों के हाथ में है, उसका सदस्य बनकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
मंत्री श्री डंग ने श्री काश्यप की कार्यशैली की तारीफ़ की :
मंत्री श्री डंग ने कहा कि विधायक श्री काश्यप की कार्यशैली ने उन्हें काफी प्रभावित कर रखा है। मंदसौर जिले में होने वाले खेल चेतना मेला के आयोजन के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करने का श्री काश्यप का कदम प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि रतलाम में उनके विभाग से जुड़े कार्यों के लिए जैसा, श्री काश्यप कहेंगे वैसा कार्य कराया जाएगा। उन्होंने विधायक श्री काश्यप से मार्गदर्शन करते रहने का आग्रह किया। इससे पूर्व विधायक श्री काश्यप ने मंत्री श्री डंग का स्वागत करते हुए कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के पास कई संभावनाओं वाले कार्य है। उन्होंने मंदसौर जिले में संभावित कार्य स्थलों के साथ रतलाम में भी इस विभाग से जुडे कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री काश्यप ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना अतिआवश्यक है। इसलिए विभाग के माध्यम से इस दिशा में कार्य किए जाए।
आरंभ में श्री काश्यप ने मंत्री श्री डंग का स्वागत किया। स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजिका अनिता कटारिया, प्रदेश आईटी सेल के सहसंयोजक सोमेश पालीवाल, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, करन धीर्य बडगोत्या, इब्राहिम शैरानी, अनुज शर्मा, निर्मल कटारिया, मुबारिक शैरानी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।