विंध्य के विकास के लिए हूं सदैव समर्पित : गौतम

रीवा, मध्यप्रदेश : मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार अपने गृह जिला रीवा पहुंचने पर उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया।
विंध्य के विकास के लिए हूं सदैव समर्पित : गौतम
विंध्य के विकास के लिए हूं सदैव समर्पित : गौतमRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

रीवा, मध्यप्रदेश। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार अपने गृह जिला रीवा पहुंचने पर उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एनसीसी परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि वे विंध्य के विकास और यहां जन-जन के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह अंचल विकास की दौड़ में सबसे आगे पहुंचे और यहां की समस्याएं समाप्त हों।

श्री गौतम शनिवार सुबह 10 बजे राजकीय विमान से भोपाल से प्रस्थान कर रीवा में चुरहटा हवाई पट्टी पहुंचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, मनगंवा विधायक पंचुलाल प्रजापति भी थे। हवाई पट्टी पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ला, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष रीवा तथा जिला एवं पंचायतों के प्रतिनिधि के साथ ही स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारयों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने आत्मीय स्वागत किया।

सैंकड़ों वाहनों के काफिल के साथ पहुंचे एनसीसी ग्राउंड :

चुरहटा हवाई पट्टी से श्री गौतम अपने समर्थकों के साथ सैंकड़ों वाहनों के काफिले में जय स्तंभ, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाज़ा, कॉलेज चौराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड पहुंचे। मार्ग में स्थान-स्थान पर श्री गौतम का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। श्री गौतम ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। एनसीसी ग्राउंड पर जिला पंचायत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री गौतम का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। इसमें स्थानीय सांसद, छह विधायक, प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक चुरहट तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष मिश्रा सहित पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ राजनेता, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गौतम ने सर्वप्रथम अपने माता-पिता का पुण्य स्मरण किया। मुझे इस राजनीतिक ऊंचाई पर पहुंचाने में श्रेय इस अंचल की जनता को है, जिन्होंने सदैव मेरा सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। राजनीतिक संघर्ष में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं का स्नेह मिला है।

जगह-जगह किया गया स्वागत :

श्री गौतम ने शनिवार को गुढ़ विधानसभा के रायपुर कर्चुलियान में भी सभा को संबोधित किया। श्री गौतम ने यहां अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गांव, गरीब और किसानों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एतिहसिक कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक देश में हर गरीब का स्वयं का अपना मकान हो इसके लिए प्रधान मंत्री आवास योजना प्रारंभ की है। अब गांव-गांव में गरीबों के अपने पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। श्री गौतम का मनगंवा एवं नई गए़ी में भी जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com