Gwalior : मंत्रीजी आखिर कितनी बार सड़क रिपेयरिंग के आदेश दोगे
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में इस समय सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क दिखाई दे रही है। हालत यह है कि शहर के किसी भी मार्ग पर निकल जाओ आपको गड्ढों से होकर ही गुजरना होगा और अगर थोड़ी सी भी निगाह चूकी तो फिर दुर्घटना होना संभव है। मजे की बात तो यह है कि सड़कों की दुर्दशा को ठीक करने के लिए प्रभारी मंत्री दो बार दिशा निर्देश दे चुके हैं, लेकिन लगता है कि इसका असर अधिकारियों पर होता दिख नहीं रहा। शनिवार को एक बार फिर ऊर्जा मंत्री व उद्यानिकी राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे कहा है कि कम से सड़कों की पेंच रिपेयरिंग करा दें ओर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जलवा दें। अब मंत्रीजी आप कितनी बार निर्देश दोगे, क्योंकि जब निर्देशों का पालन ही नहीं हो रहा तो फिर ऐसे निर्देश देने का क्या फायदा।
शहर की प्रमुख सड़कों पर बरसात के कारण हुए गड्ढों को भरने का कार्य (पेंच रिपेयरिंग) तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही स्ट्रीट लाईट के संधारण के साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए यह बात कही। अब दोनों मंत्रियों को यह भी पता होगा कि जब प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट दो बार दिशा निर्देश सख्त लहजे में दे चुके है उस पर अमल नहीं हुआ तो फिर आपके आदेश पर कैसे अमल हो पाएगा। शहर की हालत यह है कि स्मार्ट सिटी ने भी सड़क को पूरी तरह से बाधित करने का काम किया है, क्योंकि थीम रोड कटोराताल सड़क के दोनों तरफ खुदाई कर दी है, जिससे यातायात बाधित तो हो रहा है साथ ही मिट्टी सड़क पर आने से दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं।
शनिवार को गांधी रोड सर्किट हाउस पर मंत्री तोमर एवं कुशवाह ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा है कि अतिवर्षा के कारण शहर की जो सड़कें खराब हुई हैं उन पर पेंच रिपयेरिंग का कार्य तेजी से किया जाए। चर्चा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, एडीएम रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी सुश्री हितिका वासल और लोक निर्माण विभाग, विद्युत मंडल, नगर निगम, पीआईयू सेल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनता की नहीं बल्कि अपने नेता की चिंता :
शहर में सड़कों की हालत से स्थानीय लोग भले ही परेशान हों इसकी किसी को चिंता नहीं है, लेकिन उनको चिंता इस बात की है कि उनके नेता 22 सितंबर को ग्वालियर आ रहे हैं तो उनके स्वागत में खराब सड़क खलल न डाले इसलिए अब सड़कों को दुरुस्त करने की बात अधिकारियों से कही जा रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि 22 और 23 सितंबर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित हैं। इन कार्यक्रम स्थलों पर भी निगम साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ पेंच रिपेयरिंग का कार्य समय रहते पूर्ण करें। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महाराज बाड़ा पर भी कार्यक्रम आयोजित है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे विद्युत संधारण का कार्य मुस्तैदी के साथ करें। शहर में कहीं पर भी बिना सूचना के विद्युत अवरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी कहा है कि बरसात को देखते हुए स्ट्रीट लाइट सभी खंबों पर चालू रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जहां पर भी लाइट खराब है उसको ठीक करने की कार्रवाई की जाए।
उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने भी बैठक में कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों के संधारण का कार्य प्रमुखता से किया जाना चाहिए। बरसात के दौरान जो सड़कें खराब हुई हैं उन पर अभी डामरीकरण नहीं किया जा सकता तो कम से कम पेंच रिपेयरिंग का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।