Hoshangabad : स्टेशन परिसर में काट दिए दर्जनों हरे वृक्ष
होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। स्टेशन परिसर में हरियाली बनाने पर आईएसओ अवार्ड जिताने वाले होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर लापरवाह अधिकारियों ने दर्जनों हरे पेड़ काट दिए। मामला उजागर हुआ तो हंगामा मच गया। गलती उजागर होने पर रेलवे के अधिकारी अब पेड़ों से रोशनी रुकने की तर्कहीन सफाई दे रहे हैं। वहीं नगर पालिका ने आनन फानन में रेल्वे को नोटिस जारी कर पेड़ काटने के काम को रूकवा दिया है लेकिन कार्रवाई में देरी होने के कारण दर्जनों वृक्षों की बलि चढ़ गई। इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सवाल बन गया है।
नगर पालिका के दफ्तर से 50 मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास दिनभर मशीनों से पेड़ काटने का काम चलता रहा ओर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे। जब रेलवे की पोल खुली तो रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों के कारण हाईमास्ट लेम्प की रोशनी रुक रही थी इसलिये पेड़ों की छटाई की गई। जबकि पेड़ो की टहनियों की जगह तनों को मशीन से काट दिया गया है। आपको बता दे कि स्टेशन परिसर में इसी हरियाली के कारण आईएसओ अवार्ड दिया गया था।
बगैर अनुमति के काटे 50 से अधिक पेड़
रेलवे प्रशासन ने पेड़ काटने के लिए नगर पालिका से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। बगैर अनुमति के ही परिसर में 50 से अधिक पेड़ काट दिये गए। रेलवे केअधिकारियों की तर्कहीन सफाई ! रेल्वे के अधिकारियों का कहना है कि कि रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पलाश, गुलमौहर व जंगली फूल वाले वृक्षों की छटाई कार्य किया जा रहा है। रात में इन पेड़ों के कारण रोशनी भी रूक जाती है। हल्की आंधी में ही ये पेड़ गिर जाते हैं, इस साल भी 3-4 पेड़ गिर गए थे इस कारण 20 फिट से ज्यादा उंचे रिस्की पेड़ों की छटाई की जा रही है। रेल्वे प्रबंधन का कहना है कि इस प्रकार के पेड़ों को काटने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।
इनका कहना है
रेल्वे स्टेशन पर लोगों की सुरक्षा और रोशनी के लिए वृक्षों की छटाई की है। इसके लिए रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति ली गई है।
अंकुर चौधरी, कनिष्ठ अभियंता कार्य रेल्वे
रेल्वे प्रबंधन द्वारा पेडों को काटने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। और जानकारी मिलने के बाद ही वृक्षों की कटाई रूकवा दी गई।
माधुरी शर्मा, सीएमओ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।