Hoshangabad : अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हुई जिले की साइबर सेल
होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। देश विदेश या आपके आसपास बैठकर साईबर क्राईम करने वालों पर पुलिस का डंडा चलने वाला है। साइबर क्राईम के मामलों में जांच करने के लिए जिले की साइबर सेल अब अत्याधूनिक उपकरणों से लैस हो रही है। नए उपकरणों की एक खेप मिल गई है। उपकरणों को चलाने के लिए पुलिसकर्मियों को एक प्रशिक्षण मिल गया है, बाकी की तैयारी की जा रही है। साइबर क्राईम के बढ़ते मामलों को लेकर जिले की पुलिस अब किसी से पीछे नहीं रहेगी। साइबर सेल को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसके तहत कई नए उपकरण सेल को दिए गए हैं। बताया जाता है कि यह उपकरण इतने अत्याधुनिक हैं कि अपराधी किसी भी तरह साईबर क्राईम करेगा, वह बच नहीं पाएगा। जानकारी के मुताबिक अत्याधुनिक उपकरणों की पहली खेप मिलने के साथ ही साइबर सेल की क्षमता बढ़ गई है। सेल में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को भोपाल से साइबर टीम ने प्रशिक्षण भी दे दिया है। प्रशिक्षण का दौर अब चलता रहेगा।
टीआई करेंगे आईटी एक्ट पर कार्रवाई
जिले के सभी थानों में साईबर क्राईम का मामला आते ही संबंधित थाने के टीआई इस पर कार्रवाई करेंगे। बताया जाता है कि नियमानुसार साईबर के मामलों में टीआई को जांच के अधिकार हैं, इसलिए उन्हें तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। क्राईम मीटिंग में भी एसपी गुरूकरण सिंह ने इसपर निर्देश दिए हैं।
सिटी कोतवाली में दर्ज हुआ एक मामला
पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों सिटी कोतवाली में आईटी एक्ट का एक मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रियवांधे से मोबाइल नंबर 9064538587 से ऑन लाइन धोखाधड़ी की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक धारा 420, 66 सी 66 की आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है :
साइबर सेल को अपडेट किया गया है। अत्याधुनिक उपकरण मिल गए हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। थाना प्रभारियों को आदेश भी दिए गए हैं। एक मामला भी सिटी कोतवाली ने दर्ज किया है। सेल अब तेजी से काम करेगी!
गुरूकरण सिंह, एसपी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।